लखनऊ: यूपी एटीएस ने जम्मू-कश्मीर के रामबन से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर जेहादी विचारों को युवाओं में फैलाने का आरोप है. आरोपी का नाम सलमान खुर्शीद वानी है. गिरफ्तार युवक बागपत के एक इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग ले रहा था. कुछ दिनों पहले बरेली से गिरफ्तार हुए इनामुल हक के संपर्क में था. बता दें कि यूपी एटीएस ट्रांजिट रिमांड पर वानी को लखनऊ ला रही है. वानी से बरामद मोबाइल में जेहादी विचारों के सबूत मिले हैं.
दरअसल कुछ दिन पहले ही बरेली में आरोपी इनामुल हक को गिरफ्तार किया गया था. जिससे पूछताछ के बाद एटीएस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार युवक लंबे समय से बरेली से गिरफ्तार आरोपी इनामुल हक के संपर्क में था. वानी को अब यूपी एटीएस की टीम लखनऊ लेकर आ रही है.
18 जून 2020 को यूपी एटीएस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को उत्प्रेरित करने वाले आरोपी इनामुल हक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सबूत मिले थे कि वह युवाओं को प्रेरित कर आतंकवादी संगठनों में शामिल कराने का काम करता है. गिरफ्तार आरोपी इनामुल हक से पूछताछ के आधार पर एटीएस को कई जानकारियां मिली थी. एटीएस की पूछताछ में ही जम्मू से गिरफ्तार आरोपी सलमान खुर्शीद वानी के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद एटीएस ने इस युवक को गिरफ्तार किया है.
एटीएस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से धार्मिक आधार पर हिंसा भड़काने और जिहादी हरकतों में शामिल रहने के सबूत मिले हैं. इस आधार पर यह कार्रवाई की गई है.