लखनऊ: समाज सेवा मन से होती है. सेवा मार्ग पर चलकर हमें जीवन में बड़ी सफलता मिल सकती है. जब हम सकारात्मक भाव से समाज को देखेंगे तो सफलता मिलनी तय है, इसलिए हम सबको अपनी सकारात्मक सोच से समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए. जितनी हम बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता करते हैं उतनी अगर हम पर्यावरण को बेहतर बनाने के नए रास्ते निकालने की सोचें तो इस दिशा में बड़ी सफलता मिल सकती है. ये विचार यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (UP Assembly Speaker Satish Mahana) ने सस्टेनबल डेवलेपमेंट फाउंडेशन की तरफ से आयोजित 14वें एक्सीड ग्रीन फ्युचर इनवायरमेंट सीएसआरएण्डएचआर अवार्ड्स एण्ड कांफ्रेस ऑन 'बीट द प्लास्टिक पलूशन' कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए.
उन्होंने कहा कि हम जिस क्षेत्र में है, उसी क्षेत्र में बेहतर काम कर सकते हैं. हमारा देश 'वसुधैव कुटुम्बकम' की अवधारणा वाला देश है. हमने सेवा को ही अपने जीवन का आधार समझा है. जो सुख किसी की सेवा करने में मिल सकता है उतना किसी को संसाधन उपलब्ध कराकर और धन का लाभ देकर नहीं मिल सकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों को समाज में सेवा का अवसर मिलता है वह बेहद भाग्यशाली होते हैं. समाज में रहकर किसी को संसाधनों से तो उपकृत तो कर सकते हैं पर उसको समय नहीं दे सकते है, लेकिन जब आप किसी को समय देकर उसकी सेवा करते है तो वही असली सेवा होती है.
ये भी पढ़ें- भाषा विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी कर रही प्रोफेसर सस्पेंड
उन्होंने यह भी कहा कि जब आप समाज में किसी दूसरे की सेवा करते हैं तो मन में कभी यह भाव नहीं आना चाहिए कि यह काम आप कर रहे हैं. अगर ऐसा विचार करते हैं तो यह आपको नकारात्मक दिशा की तरफ ले जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाज के बदलते स्वरूप पर चिंता व्यक्त की है. कहा कि अब हम सब सुविधाभोगी होते जा रहे हैं. धीरे धीरे हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है.
पहले हम समाज के बारे में सोचते थें फिर धीरे धीरे कुटुम्ब के बारे में सोचने लगे, इसके बाद परिवार के बारे में और अब केवल अपने बारे में सोचते हैं. यह सोच हमें गलत दिशा की तरफ ले जा रही है. सतीश महाना ने कहा कि हम अपने मन में जिस तरह के विचार के बीज डालेगें वैसा ही हमारा आचरण व्यवहार होता जाता है. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कम्पनियों के अलग अलग सेक्टर से जुडे़ लोगों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट में लखनऊ फिसड्डी, वाराणसी और आगरा ने बचाई लाज