लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए रविवार को इन जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें पश्चिमी यूपी के पांच जिलों मैनपुरी, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद व हाथरस के साथ ही अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज व इटावा और बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर और जालौन जनपद के विधानसभा क्षेत्र शामिल रहे. बता दें कि यहां 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनके भाग्य का फैसला अब आगामी 10 मार्च को होगा.
वही, रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था, जो शाम 6 बजे तक चला. इस बीच शांति व सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम देखने को मिले. बावजूद इसके कुछ जगहों पर नोकझोंक की सूचना जरूर रही, लेकिन इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला.
तीसरे चरण में सूबे के 16 जिलों के कुल 59 सीटों पर 61.61 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक ललितपुर में 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं कानपुर में सबसे कम 50.76 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, तमाम बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता वोट डालने में आगे रहीं.
2017 में यहां 59 में 49 सीट जीती थी भाजपा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) में पहले चरण में जाटलैंड और दूसरे चरण में मुस्लिम बाहुल्य जिलों में मतदान के बाद तीसरे चरण में बुंदेलखंड और मध्य यूपी के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किए. वहीं, यहां की 90% सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. यहां 2017 के चुनाव में भाजपा ने 59 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की थी तो समाजवादी पार्टी के खाते में 8 और कांग्रेस-बसपा को एक-एक सीट पर कामयाबी मिली थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप