लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटे हुए हैं. समाजवादी पार्टी ने आज शाहजहांपुर की छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. हालांकि, समाजवादी पार्टी की तरफ से औपचारिक रूप से इन नेताओं की सूची जारी नहीं की गई है. वहीं, नामांकन के लिए छह नेताओं को फार्म बी सिंबल सौंपा गया है.
जो उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, वह शाहजहांपुर की सभी 6 विधानसभा सीटों के हैं. इनमें शाहजहांपुर नगर विधानसभा से तनवीर खां, कटरा विधानसभा से राजेश यादव, तिलहर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी व भाजपा छोड़कर आने वाले रोशन लाल वर्मा को सपा प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह पुवायां से उपेंद्र पाल, ददरौल विधानसभा क्षेत्र से राजेश वर्मा, जलालाबाद से स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी नीरज मौर्य को सपा का टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: यादव परिवार में बड़ी सेंध, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में होंगी शामिल
समाजवादी पार्टी के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शाहजहांपुर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने वाले नेताओं को समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के लिए फार्म बी दिया है. यानी समाजवादी पार्टी ने इन नेताओं को पार्टी का सिंबल के रूप में दिए जाने वाले फार्म बी का आवंटन किया है. सपा ने इससे पहले भी पांच नेताओं को फार्म बी का आवंटन किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप