लखनऊ : यूपी में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश भर में पुलिस एक्शन में रही. आचार संहिता उल्लंघन को लेकर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बड़ी मात्रा में प्रचार सामाग्री हटाई गई. इसके अलावा 163 शस्त्र लाइसेंस जब्त और 477 लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. इसी क्रम में फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की देर रात को छापेमारी के दौरान अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बनाने वाले 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सीओ सोहराब आलम ने पुलिस की कार्रवाई की जानकारी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. सीओ सोहराब आलम ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र के गुजरपुर गांव में एसओजी ने अवैध हथियार बना रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम प्रेम सिंह, बृजेश कठेरिया तथा अवधेश यादव हैं. पकड़े गए तीनों आरोपी सरसों के खेत में अवैध असलहे बना रहे थे.
पुलिस टीम ने इनके पास से 25 तैयार तमंचे, एक बंदूक, 10 अर्ध निर्मित तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी प्रेम सिंह के विरुद्ध पुलिस रिकार्ड में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत पहले से मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे आरोपी अवधेश यादव के खिलाफ किशोरी को अगवा करने और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं. तीसरे आरोपी बृजेश पर भी पहले से दुष्कर्म व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं.
आगरा में अवैध असलहा बरामद
पुलिस ने थाना न्यू आगरा क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध असलहा की खेप पकड़ी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी सलीम, आकाश, अब्दुल हैं. इनमें सलीम ताजगंज, आकाश हरीपर्वत और अब्दुल शाहगंज का रहने वाला है.
पुलिस ने इन तीनों के पास से अवैध तमंचे, राइफल, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आर्डर पर अवैध हथियार तैयार करते थे. पकड़े गए तीनों आरोपियों पर गंभीर अपराधों में कई मुकदमें दर्ज हैं.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा 8 लाख कैश
कासगंज में गंजडुंडवारा मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 8 लाख कैश पकड़ा है. गाड़ी में रखकर कैश लेकर जा रहे अकील अहमद से जब जानकारी मांगी गई, तो वह रकम के संबंध में सटीक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद जीएसटी अधिकारी भगवान सिंह ने पकड़ी गई रकम को सरकारी ट्रेजरी खाते में जमा करा दिया.
दरअसल, शासन के निर्देश पर जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सहावर उप जिलाधिकारी रवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सहावर-गंजडुंडवारा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया.
इसी दौरान एक गाड़ी की तालाशी लेते समय बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ. उप जिलाधिकारी रवेंद्र कुमार निजी वाहन से 8 लाख रुपये लेकर जा रहे व्यक्ति से जब रकम के संबंध में जानकारी मांगी गई, तो वह सटीक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद जीएसटी टीम को बुलाया गया और बरामद रकम को सरकारी खाते में जमा करवा दिया गया.
इसे पढ़ें- देखिए, अभी तक अयोध्या में कितना हुआ राम मंदिर का निर्माण...आगे क्या है तैयारी
एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ी नकदी
महोबा जिले में एमपी-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने एक वाहन से 2 लाख एक हजार रुपये नकदी बरामद की. नकदी लेकर जा रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह सटीक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद बरामद रुपयों को सरकारी कोषागार में जमा करा दिया गया. गौरतलब है कि यूपी में आचार संहिता लागू है. इसलिए प्रदेश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
बहराइच में कच्ची शराब बरामद
पुलिस ने बहराइच जिले में छापेमारी के दौरान 393 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में मिली कच्ची शराब बनाने वाली सामिग्री को नष्ट कर दिया. पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी की कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में की गई.
इसे पढ़ें- आखिर क्यों फूट-फूटकर रोए बसपा नेता अरशद राणा, ये दी चेतावनी...