लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार को महाराजगंज नौतनवा विधानसभा सीट से अमनमणि त्रिपाठी को बसपा का टिकट मिला है. इसके विरोध में बसपा पार्टी मुख्यालय पहुंचकर मधुमिता शुक्ला की बहन व निधि शुक्ला व सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई. इस दौरान पुलिस ने निधि शुक्ला के पास से एक असलहा बरामद किया. पुलिस को असलहा से संबंधित किसी तरह के कोई कागज नहीं मिले हैं.
बताते चलें कि महाराजगंज के नौतनवा विधानसभा सीट से अमनमणि त्रिपाठी को बसपा का टिकट मिला है. अमनमणि त्रिपाठी ने बसपा से टिकट मिलने से पहले बीजेपी, सपा और कांग्रेस में भी दांव आजमाने का प्रयास की थी. इस पर निधि शुक्ला और उसकी मां ने विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद अमनमणि त्रिपाठी को तीनों जगहों से टिकट नहीं दिया गया. बाद में अमनमणि त्रिपाठी ने बसपा से टिकट हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद HC: लंबित मुकदमों के निस्तारण को लेकर चलेगा अभियान, पढ़ें पूरी खबर
इसी टिकट का विरोध करने के लिए बृहस्पतिवार को निधि शुक्ला व सारा सिंह की मां सीमा सिंह लखनऊ पहुंची थीं. लेकिन पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ की और असलहा का लाइसेंसी कागज भी दिखाने की बात कही थी. किसी तरह का कोई कागज देर रात तक पुलिस को नहीं मिल पाया था.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक की मानें तो बसपा कार्यालय पर प्रदर्शन में सीमा सिंह के साथ मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला मौजूद थीं. सेंसेटिव एरिया में असलहा ले जाने की अनुमति नहीं थी. निधि शुक्ला के बैग से असलहा बरामद हुआ था. असलहा लाइसेंसी था, लेकिन मौके पर किसी तरह के कोई कागज उनके पास से नहीं मिले. जिसको देखते हुए देर रात तक का उनको समय दिया गया, लेकिन वह किसी तरह का कोई कागज उपस्थित नहीं करा पाई थीं.
इसके बाद ही असलहा को जब्त कर लिया गया. लेकिन, महिला की जान को खतरा है क्योंकि वह एक मामले में गवाह है. इसको देखते हुए उन्हें कोर्ट के आदेश पर एक सरकारी गनर भी उपलब्ध कराया गया है, जो उनके साथ मौजूद है. पुलिस महिला से लगातार संपर्क में बनी हुई है. असलहे को 30 आर्म्स एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है, जो कोर्ट के आदेश पर छोड़ दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप