ETV Bharat / state

विपक्षी दलों को करारा झटका: बसपा, सपा और कांग्रेस के कई नेता हुए भाजपाई - up political news

बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में दूसरे दलों से आए नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराई गई.

भाजपा में शामिल हुए विपक्षी दलों के नेता.
भाजपा में शामिल हुए विपक्षी दलों के नेता.
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 2:07 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assmbly Election 2022) से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराई गई.

भाजपा जॉइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि बसपा से सहारनपुर के चार बार विधायक रहे जगपाल सिंह और बसपा से छोटू राम को भाजपा में सदस्यता दिलाई गई है. इसी तरह बलिया नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार, अमरेश कुमार भी भाजपा में शामिल हुए हैं.

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रहे बस्ती निवासी राणा दिनेश प्रताप, मऊ निवासी नौसेना से सेवानिवृत्त आरबी निषाद, शैलेंद्र सिंह पप्पू, कांग्रेस राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी के मेंबर राहुल देव, भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदेश महासचिव, बदायूं निवासी बसपा नेता दुर्जेदे सिंह ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. दया शंकर सिंह ने बताया कि नेशनल एथलीट निगहत खान, महाराजगंज की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नवनीता पटेल भी भाजपा को शामिल कराया गया है. कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि अभी नेता जो भाजपा में शामिल हुए हैं उनको भारत माता की सेवा करने का मौका मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-UP Assmbly Election 2022 : सपा और बसपा को करारा झटका, पूर्व मंत्री विजय मिश्र समेत कई नेता बने भाजपाई


इस मौके पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश के विकासवाद की अवधारणा पर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दोषारोपण के नाम पर विपक्ष सत्ता में आना चाहता है. जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का बेहतर समन्वय हो रहा है. भाजपा दोबारा जनादेश प्राप्त करने जा रही है. हम लोग उम्मीद से भी ज्यादा लोग लगाव के साथ भाजपा को ज्वाइन करा रहे हैं. जनता का सहज आकर्षण भाजपा के प्रति बढ़ा है. हम सब उनका स्वागत करते हैं. भारी बहुमत के साथ चुनाव मैदान में भाजपा चुनाव में भाजपा जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assmbly Election 2022) से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराई गई.

भाजपा जॉइनिंग कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि बसपा से सहारनपुर के चार बार विधायक रहे जगपाल सिंह और बसपा से छोटू राम को भाजपा में सदस्यता दिलाई गई है. इसी तरह बलिया नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार, अमरेश कुमार भी भाजपा में शामिल हुए हैं.

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रहे बस्ती निवासी राणा दिनेश प्रताप, मऊ निवासी नौसेना से सेवानिवृत्त आरबी निषाद, शैलेंद्र सिंह पप्पू, कांग्रेस राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी के मेंबर राहुल देव, भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदेश महासचिव, बदायूं निवासी बसपा नेता दुर्जेदे सिंह ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. दया शंकर सिंह ने बताया कि नेशनल एथलीट निगहत खान, महाराजगंज की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नवनीता पटेल भी भाजपा को शामिल कराया गया है. कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि अभी नेता जो भाजपा में शामिल हुए हैं उनको भारत माता की सेवा करने का मौका मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें-UP Assmbly Election 2022 : सपा और बसपा को करारा झटका, पूर्व मंत्री विजय मिश्र समेत कई नेता बने भाजपाई


इस मौके पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश के विकासवाद की अवधारणा पर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दोषारोपण के नाम पर विपक्ष सत्ता में आना चाहता है. जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का बेहतर समन्वय हो रहा है. भाजपा दोबारा जनादेश प्राप्त करने जा रही है. हम लोग उम्मीद से भी ज्यादा लोग लगाव के साथ भाजपा को ज्वाइन करा रहे हैं. जनता का सहज आकर्षण भाजपा के प्रति बढ़ा है. हम सब उनका स्वागत करते हैं. भारी बहुमत के साथ चुनाव मैदान में भाजपा चुनाव में भाजपा जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.