ETV Bharat / state

लखनऊ : बीजेपी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक शुरू, 'मिशन 2022' की रणनीति पर होगा मंथन - up assembly election 2022

यूपी में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) से पहले बीजेपी (BJP) अपने सभी विभागों और प्रकोष्ठों को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में आज लखनऊ में यूपी बीजेपी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक शुरू हो गई है. जिसमें मिशन 2022 की रणनीति पर मंथन होगा.

बीजेपी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक शुरू
बीजेपी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक शुरू
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 1:39 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) के समर में कूदने से पहले सारे कील-कांटे मजबूत कर रही है. 15 अगस्त से पहले संगठन को हर स्तर पर तैयार करने में यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (UP BJP President Swatantra Dev Singh) और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल (Sunil Bansal) निरंतर काम कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सोमवार को पार्टी के सभी विभाग और प्रकोष्ठों की बैठक बुलाई है. यह बैठक प्रदेश मुख्यालय पर शुरू हो गई है. बैठक सुबह 11 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक चलेगी.

भारतीय जनता पार्टी में 26 विभाग और 22 प्रकोष्ठ काम कर रहे हैं. पार्टी ने पिछले दिनों विभागों और प्रकोष्ठों की टीम की घोषणा की थी. जिसके बाद आज इन सभी विभागों और प्रकोष्ठों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रणनीति तैयार करेगी, जिसके मुताबिक आगे आने वाले समय में पार्टी के सभी विभाग और प्रकोष्ठ काम करेंगे. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नमामि गंगे, राष्ट्रीय सदस्यता अभियान, नीति विषयक शोध विभाग, मीडिया संपर्क विभाग, चुनाव प्रबंधन, राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान जैसे 26 महत्वपूर्ण विभाग काम कर रहे हैं. इनमें से आने वाले समय में मीडिया संपर्क विभाग और चुनाव प्रबंधन के पास सबसे महत्वपूर्ण और अधिक काम होगा.

इसे भी पढ़ें : CM Yogi आज लांच करेंगे 'MyGov मेरी सरकार' पोर्टल

इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल विभाग और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे. आने वाले समय में पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर फोकस रहेगा. पार्टी नेतृत्व पदाधिकारियों को यही समझाने की कोशिश करेगा.

इसे भी पढ़ें : बसपा सम्मेलन से बौखलाईं राजनीतिक पार्टियां, सीएम पहुंच गए अयोध्याः सतीश मिश्र

आपको बता दें कि, 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. बीएसपी प्रबुद्ध सम्मेलन कर अपने परंपरागत वोट बैंक के साथ बीजेपी के परंपरागत वोट ब्राह्मण वोट बैंक में सेंधमारी करने में जुटी हुई है. वहीं सपा भी प्रदेश के 13 प्रतिशत ब्राह्मण वोट बैंक को लुभाने के लिए ब्राह्मण सम्मेलन करने की तैयारी में है. ऐसे में बीजेपी से सामने अपने वोट बैंक को बचाने की चुनौती है. इसके साथ ही बीजेपी भी चुनाव में जाने से पहले जनता से केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वार किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जिससे पार्टी को चुनावों में फायदा मिल सके.

इसे भी पढ़ें : UP ASSEMBLY ELECTION 2022: गायत्री प्रसाद प्रजापति के सहारे प्रजापति समाज को लामबंद करने में जुटे लल्लू

Last Updated : Jul 26, 2021, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.