ETV Bharat / state

अखिलेश के साथ गुजरात बम धमाकों के दोषी के पिता की तस्वीर पर भड़का भाजयुमो का गुस्सा

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 2:13 PM IST

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को हजरतगंज की जीपीओ प्रतिमा के सामने हाथ में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि अखिलेश यादव का गुजरात बम धमाकों के दोषी के पिता से क्या संबंध है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन

लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को हजरतगंज की जीपीओ प्रतिमा के सामने हाथ में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि सपा नेता अखिलेश यादव का गुजरात बम धमाकों के दोषी के पिता से क्या संबंध है. यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि आतंकवादियों का हाथ समाजवादियों के साथ पिता समाजवादी बेटा आतंकवादी.

गुजरात में 2008 में हुए बम धमाकों को लेकर सजा सुनाई गई है. इसमें 38 आरोपियो को दोषी मानते हुए उनको फांसी पर लटकाने का हुक्म अदालत ने दिया है. आजाद भारत में अब तक यह सबसे बड़ी फांसी की सजा है. इनमें से एक दोषी के पिता की तस्वीर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई है. इसको भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बना रही है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर इस पर पहले भी बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों का साथ समाजवादी पार्टी के साथ है. आरोप लगाया था कि आतंकवादियों का अब्बा जान अखिलेश यादव का भाई जान है. अनुराग ठाकुर के बाद अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता भी हजरतगंज में जमा हुए.

यह भी पढ़ें: आतंकियों से मुकदमे वापस लेने वाले लोग क्या सत्ता में होने चाहिए : अनुराग ठाकुर

उन्होंने हाथ में प्ले कार्ड ले रखे थे और वे समाजवादी पार्टी के खिलाफ आग उगलते हुए नजर आ रहे थे? पुलिस के रोके जाने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इन लोगों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. किसी तरह का हंगामा नहीं होगा. इसके बाद में पुलिस की मौजूदगी और वीडियोग्राफी के तहत यह लोग अपना प्रदर्शन कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को हजरतगंज की जीपीओ प्रतिमा के सामने हाथ में प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन किया. इन लोगों का आरोप है कि सपा नेता अखिलेश यादव का गुजरात बम धमाकों के दोषी के पिता से क्या संबंध है. यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए कि आतंकवादियों का हाथ समाजवादियों के साथ पिता समाजवादी बेटा आतंकवादी.

गुजरात में 2008 में हुए बम धमाकों को लेकर सजा सुनाई गई है. इसमें 38 आरोपियो को दोषी मानते हुए उनको फांसी पर लटकाने का हुक्म अदालत ने दिया है. आजाद भारत में अब तक यह सबसे बड़ी फांसी की सजा है. इनमें से एक दोषी के पिता की तस्वीर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई है. इसको भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बना रही है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर इस पर पहले भी बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों का साथ समाजवादी पार्टी के साथ है. आरोप लगाया था कि आतंकवादियों का अब्बा जान अखिलेश यादव का भाई जान है. अनुराग ठाकुर के बाद अब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता भी हजरतगंज में जमा हुए.

यह भी पढ़ें: आतंकियों से मुकदमे वापस लेने वाले लोग क्या सत्ता में होने चाहिए : अनुराग ठाकुर

उन्होंने हाथ में प्ले कार्ड ले रखे थे और वे समाजवादी पार्टी के खिलाफ आग उगलते हुए नजर आ रहे थे? पुलिस के रोके जाने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इन लोगों ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. किसी तरह का हंगामा नहीं होगा. इसके बाद में पुलिस की मौजूदगी और वीडियोग्राफी के तहत यह लोग अपना प्रदर्शन कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.