ETV Bharat / state

लखनऊ में यहां घूमने जाएं तो सड़क पर नहीं अब पार्किंग में खड़ी करें गाड़ी, ये हो रही तैयारी - lucknow gomti nagar

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

लखनऊ के गोमतरी नगर (Lucknow Gomti Nagar) में एलडीए की ओर से खास पार्किंग बनाई जा रही है. चलिए आगे जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी.

lucknow gomti nagar illegal parking lda plot stopped latest news
लखनऊ में अवैध पार्किंग पर लगेगा ब्रेक. (photo credit: lda)

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों ने गोमती नगर क्षेत्र (Lucknow Gomti Nagar) का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारपुरम में सब्जी मण्डी के पास एलडीए के प्लॉट पर चल रही अवैध पार्किंग को वीसी ने बंद कराया. अब प्राधिकरण यहां का साइट प्लान तैयार कराकर पार्किंग संचालित कराएगाी. पार्किंग के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. इसके साथ यूपी दर्शन पार्क व डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में आने वाले पर्यटकों की सहूलियत के लिए मैकेनिकल पार्किंग बनवायी जाएगी.


जल्द निर्माण के दिए निर्देश: प्रभारी मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वीसी ने सर्वप्रथम विवेक खण्ड-1 स्थित कम्यूनिटी सेंटर का निरीक्षण किया. यहां प्रस्तावित निर्माण कार्य के सम्बंध में निर्देशित किया कि साॅइल टेस्टिंग का कार्य कराते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए.


कर्मचारी भाग खड़े हुएः इस क्रम में वीसी ने प्राधिकरण द्वारा विनीत खण्ड में निर्मित की जा रही लाइब्रेरी के भवन का निरीक्षण किया. इसमें वीसी ने निर्देश दिये कि 15 दिन के अंदर समस्त निर्माण व फिनिशिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाए. इसके बाद वीसी ने पत्रकारपुरम, विकासखण्ड-1 का निरीक्षण किया, जहां फोर्ड अस्पताल के पास प्राधिकरण के 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बाहरी लोगों द्वारा अवैध रूप से पार्किंग संचालित की जा रही थी. वीसी द्वारा सवाल पूछे जाने पर पार्किंग के कर्मचारी भाग खड़े हुए.

पार्किंग पर लगवाया ताला: वीसी ने तत्काल पार्किंग को खाली करवाकर गेट पर ताला लगवाया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल का साइट प्लान तैयार कराकर यहां 150 दोपहिया व 100 चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग का संचालन कराया जाए, जिसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार कराकर टेंडर जारी कराया जाए. उन्होंने कहा कि आसपास स्कूल, अस्पताल व मार्केट होने से क्षेत्र में ट्रैफिक का काफी लोड रहता है. वैध रूप से पार्किंग संचालित होने से लोग अपने वाहन आसानी से खड़े कर सकेंगे और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.

यहां तैयार होगी पार्किंगः इसी तरह यूपी दर्शन पार्क व अम्बेडकर स्मारक में काफी बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां पार्किंग की कमी के चलते लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है. वीसी ने निर्देश दिये कि लोगों की सुविधा को ध्यान मेें रखते हुए यहां मैकेनिकल पार्किंग का निर्माण कराया जाए, जिसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल के माध्यम से डीपीआर तैयार कराकर टेंडर आमंत्रित किया जाए.

ये भी पढ़ेंः अब यूपी रोडवेज बस से सफर के दौरान मिलेगा अच्छा भोजन, इन जिलों में बनेंगे हाईटेक फूड प्लाजा

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों ने गोमती नगर क्षेत्र (Lucknow Gomti Nagar) का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारपुरम में सब्जी मण्डी के पास एलडीए के प्लॉट पर चल रही अवैध पार्किंग को वीसी ने बंद कराया. अब प्राधिकरण यहां का साइट प्लान तैयार कराकर पार्किंग संचालित कराएगाी. पार्किंग के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. इसके साथ यूपी दर्शन पार्क व डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में आने वाले पर्यटकों की सहूलियत के लिए मैकेनिकल पार्किंग बनवायी जाएगी.


जल्द निर्माण के दिए निर्देश: प्रभारी मुख्य अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वीसी ने सर्वप्रथम विवेक खण्ड-1 स्थित कम्यूनिटी सेंटर का निरीक्षण किया. यहां प्रस्तावित निर्माण कार्य के सम्बंध में निर्देशित किया कि साॅइल टेस्टिंग का कार्य कराते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाए.


कर्मचारी भाग खड़े हुएः इस क्रम में वीसी ने प्राधिकरण द्वारा विनीत खण्ड में निर्मित की जा रही लाइब्रेरी के भवन का निरीक्षण किया. इसमें वीसी ने निर्देश दिये कि 15 दिन के अंदर समस्त निर्माण व फिनिशिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाए. इसके बाद वीसी ने पत्रकारपुरम, विकासखण्ड-1 का निरीक्षण किया, जहां फोर्ड अस्पताल के पास प्राधिकरण के 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बाहरी लोगों द्वारा अवैध रूप से पार्किंग संचालित की जा रही थी. वीसी द्वारा सवाल पूछे जाने पर पार्किंग के कर्मचारी भाग खड़े हुए.

पार्किंग पर लगवाया ताला: वीसी ने तत्काल पार्किंग को खाली करवाकर गेट पर ताला लगवाया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल का साइट प्लान तैयार कराकर यहां 150 दोपहिया व 100 चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग का संचालन कराया जाए, जिसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार कराकर टेंडर जारी कराया जाए. उन्होंने कहा कि आसपास स्कूल, अस्पताल व मार्केट होने से क्षेत्र में ट्रैफिक का काफी लोड रहता है. वैध रूप से पार्किंग संचालित होने से लोग अपने वाहन आसानी से खड़े कर सकेंगे और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.

यहां तैयार होगी पार्किंगः इसी तरह यूपी दर्शन पार्क व अम्बेडकर स्मारक में काफी बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां पार्किंग की कमी के चलते लोग अपने वाहन सड़क पर खड़े करते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है. वीसी ने निर्देश दिये कि लोगों की सुविधा को ध्यान मेें रखते हुए यहां मैकेनिकल पार्किंग का निर्माण कराया जाए, जिसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल के माध्यम से डीपीआर तैयार कराकर टेंडर आमंत्रित किया जाए.

ये भी पढ़ेंः अब यूपी रोडवेज बस से सफर के दौरान मिलेगा अच्छा भोजन, इन जिलों में बनेंगे हाईटेक फूड प्लाजा

ये भी पढ़ेंः जिस कलश के सहारे ताजमहल में कब्रों पर टपका पानी, वह कभी 466 किलो सोने का था, अंग्रेजों ने बदल दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.