लखनऊ: बीजेपी में इस्तीफे का दौर जारी है. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान के बाद आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. जबकि धर्म सिंह सैनी ने 48 घंटे पहले इस्तीफे की बात से इंकार किया था. वहीं फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार धर्म सिंह सैनी ने अलॉट हुआ सरकारी आवास छोड़ दिया है. साथ ही सरकार की ओर से मिली सुरक्षा भी छोड़ दी है. धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं.
धर्म सिंह सैनी इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं. जिसके बाद अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है. सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.' इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि धर्म सिंह सैनी भी साइकिल की सवारी करेंगे.
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी ने 2017 से पहले बहुजन समाज पार्टी के नेता थे. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ये बीएसपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद धर्म सिंह सैनी ने 2017 में सहारनपुर के नुकड़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद को 4,057 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में धर्म सिंह सैनी को आयुष राज्यमंत्री बनाया गया.
उल्लेखनीय है कि धर्म सिंह सैनी का जन्म सहारनपुर के सोना नामक गांव में हुआ था. प्राथमिक शिक्षा गांव पर पूरी करने के बाद धर्म सिंह ने सहारनपुर से बीएएमएस की डिग्री हासिल करने के बाद आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया था. धरम सिंह सैनी 14वीं, 15वीं और 16वीं विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं. वर्ष 2007-2012 के बीच धर्म सिंह उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग के मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं.