लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नया नारा दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि न्यू यूपी का नया नारा 'विकास ही विचारधारा' बने. माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए उन्होंने मतदाताओं से समर्थन की अपील की है. इसके जरिए उन्होंने यह कहने की कोशिश की है कि विकास की विचारधारा बने और इस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया जाए.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 58 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है. सुबह 9 बजे तक 7.93 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान के बीच में ही आज अखिलेश यादव ने विकास की विचारधारा बने और न्यू यूपी का यही नारा का ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर एक तरह से मतदाताओं से समर्थन मांगा है.
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने मतदाताओं से अपील करने की कोशिश की है कि विकास की विचारधारा बने और इसी विकास की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया जाए. इस ट्वीट के बाद से उनके ट्विटर पर उनके समर्थकों समेत लोगों के कमेंट आ रहे हैं. यूजर इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
न्यू यूपी वाले नारे के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने मतदान केंद्र में खराब ईवीएम और धीमी मतदान की प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील है और अपेक्षा की है कि जहां भी EVM खराब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई हो. उन्होंने लिखा है कि सुचारू और निष्पक्ष मतदान चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चल रहे मतदान में कई जिलों में खराब ईवीएम और धीमी मतदान की शिकायतें आई हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी में अलग-अलग जिलों में जहां शिकायत मिली है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनाव आयोग से इन मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट, जानें वजह
वहीं, यूपी की कैराना विधानसभा सीट पर एक तरफ बीजेपी जीत हासिल करने के लिए लालायित है, तो वहीं दूसरी ओर सत्ता कायम रखने की कवायद में जुटा समाजवादी पार्टी का खेमा चुनाव के दौरान गड़बड़ी की शिकायतें कर रहा है. समाजवादी पार्टी की ओर से विभिन्न माध्यमों के द्वारा चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारियों को वोटिंग में हो रही परेशानियों की शिकायतें की गई है.
यूपी की राजनीति में कैराना की अपनी अलग ही पहचान है. यहां पर चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नाहिद हसन फिलहाल जेल में हैं. उनकी गैरमौजूदगी में हो रहे चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी का खेमा बीजेपी पर सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप लगा रहा है.
वोटिंग शुरू होने के बाद शुरू हुई शिकायतें
समाजवादी पार्टी ने कैराना में भाजपा पर सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को वोटिंग शुरू होने के बाद से ही समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा विभिन्न माध्यमों से चुनाव आयोग और अधिकारियों को मतदान के दौरान गड़बड़ी की शिकायतें करने का सिलसिला भी जारी हो गया. समाजवादी पार्टी के खेमें ने जेल में बंद सपा एमएलए नाहिद हसन के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए कैराना विधानसभा क्षेत्र के गांव डूंडूखेडा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवक को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया लगाया. यहां पर दबंगों द्वारा मतदाताओं को डरा—धमकाकर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाते हुए भी शिकायतें की गई. इसके अलावा गांव इस्सोपुर टीम में भी दंबगों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने की शिकायत हुई.
धीमी गति से मतदान कराने का लगाया आरोप
समाजवादी खेमे ने कैराना विधानसभा के करीब एक दर्जन से बूथों पर धीमी गति से मतदान चलने और पोलिंग पार्टी पर अपनी पूरी क्षमता से कार्य नही करने का आरोप लगाया. पार्टी द्वारा चुनाव आयोग और डीएम शामली से मतदान अधिकारियों को बदलने की अपील भी की गई. कैराना में कोतवाली के पास स्थित भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय पर असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत करते हुए माहौल खराब करने की आशंका भी जताई गई. इसके अलावा कैराना विधानसभा के बूथ संख्या 254 और 307 पर ईवीएम मशीन खराब होने संबंधित शिकायतें भी सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारियों से की गई.
सत्ता का दुरूपयोग कर रही बीजेपी
सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के गैंगेस्टर एक्ट में जेल जाने के बाद उनकी 26 साल की छोटी बहन इकरा हसन कैराना विधानसभा में मोर्चा संभाले हुए हैं. उन्होंने मतदान करते हुए कहा कि कैराना नफरत की साजिशें रचने वाले लोगों के सारे मंसूबों को नाकाम कर देगा. उन्होंने कहा कि हमने मजबूती से चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन अब जनता को अपना काम करना है. इकरा हसन ने कहा कि भाजपा के लोग सत्ता की पावर का दुरूपयोग कर रहे हैं. हम लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन हमारी सुनवाई नही कर रहा है. उधर, डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि जिले में जहां से कोई भी शिकायत मिल रही है, उसका समाधान किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप