लखनऊः सात चरणों में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) में अब बहुत कम वक्त बचा है. सियासी दलें अब तक कई चरणों के उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी हैं. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी यूपी में अब तक 41 प्रत्याशियों की नामों का ऐलान कर दिया है. बुधवार रात जारी हुई सूची में आठ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई.
हैदराबाद सांसद ओवैसी (Hyderabad MP Owaisi) ने यूपी में दो अन्य पार्टियों संग मिलकर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का गठन किया है. इस मोर्चे के तहत मजलिस पार्टी ने बुधवार रात आठ प्रत्याशियों को और मैदान में उतार दिया है. AIMIM ने यूपी इलेक्शन के लिए अबतक 41 लोगों को टिकट दिया है. बुधवार को जारी हुई लिस्ट में मुरादाबाद कांठ सीट से रईस मलिक, मुरादाबाद रूरल से मोहम्मद फरघनी और मुरादाबाद नगर सीट से वकी रशीद का टिकट फाइनल किया है.