लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने एक दिन पहले चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं. इस हिसाब से यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे. कुल विधानसभा क्षेत्र 403 हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है. कमिश्नरेट और जनपदों में शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लिया गया है. कुल मतदान स्थल 1,74,351 है. पांच बूथ और उससे अधिक बूथ पर कानून व्यवस्था के निमित्त भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव, पढे़ं 10 बड़ी खबरें
एडीजी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की तरफ से 31 चौकियां स्थापित की गई हैं. दोनों विभागों की टीम में संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही हैं. दोनों विभागों की टीमों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है. उत्तर प्रदेश के सात जनपदों की सीमा नेपाल के आठ जनपदों से मिलती है. सभी पर पुलिस की तरफ से चुनाव के मद्देनजर पूरी निगरानी रखी जाएगी.
उन्होंने बताया कि 95 विधानसभाएं संवेदनशील चिन्हित की गई हैं. लाइसेंसी 11,33,894 शस्त्रों में से 9,04,921 लाइसेंसों का सत्यापन कराते हुए 3,68,490 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करा लिया गया है. कोई भी एनबीडब्ल्यू पेंडिंग नहीं है. जनपद स्तर पर 275 और कारागार स्तर पर 869 अपराधी चिन्हित किए गए हैं जो अपरोक्ष रूप से जेल में रहते हुए चुनाव प्रभावित कर सकते हैं. 1,74,351 में से 29,138 मतदान स्थलों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है.
केंद्र की ओर से 150 कंपनी अर्धसैनिक बल मिल चुके हैं. 75 कंपनी सीआरपीएफ का आवंटन और हुआ है जो 10 जनवरी को मिल जाएंगे. चुनाव ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की डबल डोज लगाने के आदेश दिए गए हैं. सभी पुलिस बल को एंटी कोविड किट दी जाएगी. आचार संहिता का पालन कराया जाएगा. उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को पोस्टल बैलट से वोट डालने का अधिकार मिलेगा.
उन्होंने बताया कि 456 मतदान केंद्र कम्युनिकेशन शैडो प्रभावित चिन्हित किए गए हैं. जिन पर संचार के लिए आरटी सेट एवं सेटेलाइट फोन का प्रयोग किया जाएगा. अपराधियों और अवैध तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 107 अंतरराष्ट्रीय एवं 469 अंतर्राज्यीय बैरियर स्थापित किए जाएंगे. 109 ड्रोन कैमरे 109 रिवर बोट, 420 पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरे, 563 स्टिल कैमरे और 3573 बॉडीवॉर्न कैमरे का प्रयोग किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप