लखनऊ: पांच राज्य सहित उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी सहित सभी राजनीतिक दल के नेता चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक रैली तो नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन डोर-टू-डोर कैम्पेन लगातार कर रहे हैं. लोगों को अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताने की कोशिश कर रहे हैं. लखनऊ ईस्ट से बीजेपी से आशुतोष टंडन विधायक हैं.
लखनऊ पूर्वी से आम आदमी पार्टी ने आलोक सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आलोक सिंह 5 लोगों के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. आलोक सिंह लोगों के बीच जाकर पंपलेट दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अभी गुंडों, बदमाशों का राज चल रहा है अगर आप साफ-सुथरी सरकार चाहते हैं तो केजरीवाल को जिताना होगा. उन्होंने कहा कि काम करेंगे, 300 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया करवाएंगे. साथ ही पूरे बजट का 25 फीसदी बजट शिक्षा पर खर्च करने का काम करेंगे, जो कि अभी तक कोई भी सरकार इस पर काम नहीं कर रही थी.
यह भी पढ़ें: आप ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची...जानिए किस पर कहां से लगाया दांव
लखनऊ ईस्ट की बात करें तो यहां पर 30 सालों से बीजेपी का वर्चस्व लगातार बरकरार है. यहां पर सपा और बसपा का 30 सालों से खाता तक नहीं खुला है. साल 1991 में जब विधानसभा चुनाव हुआ था, तब से लेकर अभी तक बीजेपी जीतती आ रही है. कई बार मायावती मुख्यमंत्री बनीं, लेकिन लखनऊ पूर्वी को अपने कब्जे में मायावती भी नहीं कर पाईं और यहां से अभी भाजपा नेता आशुतोष टंडन विधायक हैं और राज्य सरकार में मंत्री भी बनाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप