लखनऊ : बसपा (Bsp) प्रमुख मायावती ने अपने 66वें जन्मदिन पर टिकट की घोषणा की। पहली सूची में 53 टिकट दिए गए। वहीं कुछ दिन बाद दूसरी लिस्ट में 11 नाम जारी कर सात प्रत्याशियों के टिकट काट दिए। इस घटना से पार्टी कैडर तक के नेताओं में हड़कंप है। यहां तक कि बतौर प्रत्याशी क्षेत्र में लंबे वक्त से दौरा कर रहे विधानसभा प्रभारियों के भी पैरों के नीचे जमीन खिसकी हुई है।
यूपी विधानसभा चुनाव (Up assemble election) शुरू हो गया है। पहले चरण की 58 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं सपा, भाजपा, रालोद की लगातार लिस्ट जारी हो रही हैं। इस दौरान टिकट कटने से नाखुश नेताओं की भरमार हो रही है। भाजपा ने ही दो दर्जन से अधिक विधायकों का पत्ता साफ कर दिया है। ऐसे में टिकट कटने के बाद कई विधायक बसपा में ठौर तलाश रहे हैं। लिहाजा, अब बसपा में भी खलबली मच गई है। पार्टी की अन्य सीटों की अधिकारिक लिस्ट न आने तक बतौर प्रत्याशी दौरा कर रहे दावेदारों में बेचैनी बढ़ गई है।
यह भी पढ़े: इन 'पांच खास प्लान' के जरिए मायावती सेट करेंगी जीत का एजेंडा
इन सीटों पर बदले प्रत्याशी
खतौली विधानसभा सीट पर माजिद सिद्दीकी की जगह करतार सिंह भड़ाना को टिकट मिला। गाजियाबाद सीट से सुरेश बंसल को हटाकर कृष्ण कुमार को बसपा ने प्रत्याशी बनाया। गढ़ मुक्तेश्वर से मोहम्मद आरिफ की जगह मदन चौहान को टिकट मिला। खैर सीट पर प्रेम पाल सिंह जाटव का टिकट काटकर चारूकेन को दिया गया। मथुरा से जगजीत चौधरी की जगह सतीश शर्मा, एत्मादपुर सीट से सर्वेश बघेल से प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल को टिकट मिला। आगरा उत्तरी सीट से मुरारी लाल गोयल की जगह शब्बीर अब्बास को टिकट मिला।
55 सीटों के लिए जारी होगी लिस्ट
दूसरे चरण के में 55 सीटों के लिस्ट जारी होगी। इसमें पश्चिम यूपी और रूहेलखंड के जिलों की सीटें हैं । जिसमें बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर जिले शामिल हैं।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप