दिल्ली: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को दिल्ली लाया गया है. एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर द्वारा पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम गैंगरेप पीड़िता का इलाज कर रही है. पीड़िता को दिल्ली एयरपोर्ट से सफदरजंग अस्पताल तक ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया था.
-
Delhi: Woman who was set ablaze in Bihar area of UP's Unnao earlier today brought to Safdarjung Hospital for medical treatment. pic.twitter.com/uoMXng4rf4
— ANI (@ANI) December 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi: Woman who was set ablaze in Bihar area of UP's Unnao earlier today brought to Safdarjung Hospital for medical treatment. pic.twitter.com/uoMXng4rf4
— ANI (@ANI) December 5, 2019Delhi: Woman who was set ablaze in Bihar area of UP's Unnao earlier today brought to Safdarjung Hospital for medical treatment. pic.twitter.com/uoMXng4rf4
— ANI (@ANI) December 5, 2019
इससे पहले पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया. पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल चुकी है.
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि उन्नाव मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें एएसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. सीएम ने पीड़िता को सरकारी खर्च पर इलाज कराने और अन्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने उन्नाव गैंगरेप कांड पर अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें कि उन्नाव में बिहार थाना क्षेत्र में एक रेप पीड़िता को पांच लोगों ने मिलकर गांव के बाहर खेत में जला दिया. युवती के जिंदा जलाने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.