नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रोफेसर आरती विज ने बताया कि पीड़िता की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका बीपी भी बार-बार घट और बढ़ रहा है, जिसके लिए लगातार इलाज किया जा रहा है.
पीड़िता को निमोनिया की शिकायत होने की वजह से उसकी हालत ज्यादा ही गंभीर है. साथ ही इस मामले में एम्स की टीम लगातार जांच कर रही है. पीड़ितों को किसी तरीके से कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन पूरे तरीके से सावधानी बरत रही है.
पीड़िता के वकील की हालत भी गंभीर
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रेप पीड़िता के वकील को भी एम्स में एडमिट कराया गया है. बता दें पीड़िता के केस की पैरवी कर रहे वकील भी सड़क हादसे के शिकार हुए थे. वकील की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके दिमाग पर काफी गहरी चोट आई है. इसके अलावा शरीर पर भी कई फ्रैक्चर हैं. फिलहाल उन्हें भी एम्स के ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है और उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की टीमें लगी हुई हैं.