ETV Bharat / state

अनजान काॅल और आपत्तिजनक मैसेज से परेशान महिला ने दर्ज कराया केस, पति के साथ हुई ऐसी हरकत - abusive message

अनजान काॅल और आपत्तिजनक मैसेज से आजिज इंदिरानगर की रहने वाली एक महिला ने गाजीपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि अंबेडकरनगर की बताने वाली एक युवती ने महिला को अभद्र मैसेज भेजे और उसके पति की फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.

म
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:36 AM IST

लखनऊ : गाजीपुर कोतवाली में इंदिरानगर निवासी महिला ने अनजान फोन नंबर से फोन और आपत्तिजनक मैसेज (offensive message) भेजे जाने का केस दर्ज कराया है. फोन एक युवती के नंबर से किया जा रहा है. इसके अलावा महिला के पति की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल की गई है. आरोपी लगातार नंबर बदल बदल कर आपत्तिजनक मैसेज ( (abusive message)) भेज कर महिला को परेशान कर रहे हैं. इससे बाबत पीड़ित महिला ने रविवार को थाने पर शिकायत की है.


पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर निवासी महिला के अनुसार कई दिनों से उसे अलग-अलग नंबरों से फोन किए जा रहे हैं. कॉल नहीं उठाने पर अभद्र मैसेज (abusive message) भेजे जाते हैं. एक नंबर को ब्लैक लिस्ट करने पर आरोपी दूसरे नए नंबर से अभद्र मैसेज (abusive message) भेजने लगते हैं. यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है. महिला ने परेशान होकर एक नंबर पर कॉल की थी. फोन एक युवती ने उठाया जिसने अम्बेडकरनगर निवासी शशिलता के तौर पर पहचान बताई. महिला के अभद्र मैसेज (abusive message) भेजने पर एतराज जताने पर युवती (शशिलता) गाली गलौज करने लगी.

इस बीच शिकायतकर्ता महिला को पता चला कि उसके पति की फोटो एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर डाली गई है. परिचितों से मिली इस जानकारी पर महिला ने फेसबुक अकाउंट चेक किया जहां उसे पति की फोटो एक युवती के साथ दिखा. महिला का आरोप है कि आरोपी शशिलता (accused Shashilta) ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में अपलोड (Edit ed photos upload to social media) की है. इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह (Inspector Ghazipur Sunil Kumar Singh) ने बताया कि महिला की तहरीर पर धमकी देने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी के नाम पर ठगी, लखनऊ के ठग दंपती पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ : गाजीपुर कोतवाली में इंदिरानगर निवासी महिला ने अनजान फोन नंबर से फोन और आपत्तिजनक मैसेज (offensive message) भेजे जाने का केस दर्ज कराया है. फोन एक युवती के नंबर से किया जा रहा है. इसके अलावा महिला के पति की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल की गई है. आरोपी लगातार नंबर बदल बदल कर आपत्तिजनक मैसेज ( (abusive message)) भेज कर महिला को परेशान कर रहे हैं. इससे बाबत पीड़ित महिला ने रविवार को थाने पर शिकायत की है.


पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर निवासी महिला के अनुसार कई दिनों से उसे अलग-अलग नंबरों से फोन किए जा रहे हैं. कॉल नहीं उठाने पर अभद्र मैसेज (abusive message) भेजे जाते हैं. एक नंबर को ब्लैक लिस्ट करने पर आरोपी दूसरे नए नंबर से अभद्र मैसेज (abusive message) भेजने लगते हैं. यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है. महिला ने परेशान होकर एक नंबर पर कॉल की थी. फोन एक युवती ने उठाया जिसने अम्बेडकरनगर निवासी शशिलता के तौर पर पहचान बताई. महिला के अभद्र मैसेज (abusive message) भेजने पर एतराज जताने पर युवती (शशिलता) गाली गलौज करने लगी.

इस बीच शिकायतकर्ता महिला को पता चला कि उसके पति की फोटो एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर डाली गई है. परिचितों से मिली इस जानकारी पर महिला ने फेसबुक अकाउंट चेक किया जहां उसे पति की फोटो एक युवती के साथ दिखा. महिला का आरोप है कि आरोपी शशिलता (accused Shashilta) ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में अपलोड (Edit ed photos upload to social media) की है. इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील कुमार सिंह (Inspector Ghazipur Sunil Kumar Singh) ने बताया कि महिला की तहरीर पर धमकी देने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग व आंगनबाड़ी में नौकरी के नाम पर ठगी, लखनऊ के ठग दंपती पर एफआईआर दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.