लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का लोगो, मैस्केट और थीम सॉन्ग को लांच किया. इसके साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 25 मई से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता की रिले मशाल को प्रज्वलित करते हुए रवाना किया. लखनऊ सहित तीन अन्य जिलों में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 200 विश्वविद्यालयों के 4000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 मई को लखनऊ में और समापन समारोह वाराणसी में 3 जून को आयोजित किया जाएगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक साथ कहा, 'खेलो इंडिया खेलो दुनिया से अपना हक ले लो.'
-
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur जी के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, एंथम, जर्सी, मशाल व मैस्कॉट की लॉन्चिंग हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
खेलेगा यूपी-बढ़ेगा यूपी-संवरेगा यूपीhttps://t.co/oNLvNADvFT
">माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur जी के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, एंथम, जर्सी, मशाल व मैस्कॉट की लॉन्चिंग हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2023
खेलेगा यूपी-बढ़ेगा यूपी-संवरेगा यूपीhttps://t.co/oNLvNADvFTमाननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur जी के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, एंथम, जर्सी, मशाल व मैस्कॉट की लॉन्चिंग हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2023
खेलेगा यूपी-बढ़ेगा यूपी-संवरेगा यूपीhttps://t.co/oNLvNADvFT
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इस शुभ अवसर पर मैं खेलो इंडिया की सारी टीम का अभिनन्दन करता हूं. एक संकल्प लेकर खेलो इंडिया अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच किया था. 5 साल में खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने का मंच तैयार हुआ है. खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर जमकर मेडल जीते हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम होंगे. यूपी सबसे ज्यादा मेडल भी भविष्य में जीतेगा. उन्होंने कहा कि स्पोर्टस यूनिवर्सिटी मेरठ में बन रही है. हम लगातार विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.'
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, 'इसके लिए 3200 करोड़ रुपये मंजूर कर दिये गए है. लगातार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी भी बढ़ रहे है. यहां काशी और अयोध्या धाम का निर्माण हो गया है. कभी इस राज्य को दंगल के नाम से जाना जाएगा. ओलिंपिक्स में जाने के लिए सारा खर्च सरकार उठाती है. हम इलीट एथलीट को 50 हजार रुपया जेब खर्च में देते हैं. यूपी के हर जिलों खेलो इंडिया सेंटर बनेगा. यूपी खेलों का केंद्र बन रहा है.'
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 9 साल में भारत प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ा है. भारत के प्रति दुनिया की धारणा बदली है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स ने भी माहौल बदला है. खेलो को पहले समय की बर्बादी मानते थे. भारत ने हमेशा खेलों को महत्व दिया है. खेलों से व्यक्ति स्वस्थ रहता है. खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट भी उसका हिस्सा है. यूपी के हर जनपद में स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. हर वार्ड और ग्राम पंचायत में भी मैदान हैं.
सीएम ने कहा, 'युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को स्पोट्स किट उपलब्ध करवाई जा रही है. मैं भारत सरकार को भरोसा दिलाता हूं कि खेलो इंडिया के तहत शानदार आयोजन होंगे. हमारी पूरी टीम इसके लिए तैयार है.' इस मौके पर राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, खेल निदेशक आरपी सिंह के अलावा वरिष्ठ अधिकारी और प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी की हापुड़-मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद जनसभा आज