लखनऊः केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अनुराग ठाकुर ने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि आईटी का मतलब अखिलेश यादव के लिए इनकम फ्रॉम टेरर है. उनकी सरकार में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का कोई मतलब नहीं था. लेकिन हमारी सरकार ने पिछले पांच साल में दंगाइयों और बलवाइयों को नेस्तनाबूत करके विरोधियों के मंसूबे किनारे लगा दिये हैं. अनुराग ठाकुर ने शनिवार की शाम हजरतगंज चौराहे पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं से मिलकर लखनऊ में बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत की है.
अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि आज अखिलेश यादव बढ़-चढ़कर आईटी सेक्टर की बात कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि वो इस सेक्टर में युवाओं को रोजगार देंगे और वास्तविकता ये है कि उनके समय में आईटी का मतलब इनकम फ्रॉम टेरर था. भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां अब हम जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. हमारी सरकार ने बिना भ्रष्टाचार के काम किया है.
जबकि अखिलेश राज में गुंडो और माफियाओं की वजह से कोई भी यूपी में निवेश नहीं करने आ रहा था. उन्होंने कहा कि हमारे नेता अमित शाह आज कैराना में डोर टू डोर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में हम भी लखनऊ में अपने कार्यकर्ताओं के साथ में अपने नारों के प्ले कार्ड लेकर खड़े हुए हैं. ताकि आम लोगों को ये पचा चल सके कि भारतीय जनता पार्टी किस लक्ष्य को लेकर चुनाव में उतर रही है.
महापौर संयुक्ता भाटिया से यहां अनुराग ठाकुर ने पूछा कि आप हजरतगंज की साड़ी की दुकान के बाहर खड़ी हैं क्या आपको कोई साड़ी पसंद आई. जिसप महापौर ने जवाब दिया निश्चित तौर पर एक महिला होने के नाते साड़ी तो हमारे लिए पसंदीदा है ही. इसलिए हम साड़ी के दुकान के बाहर खड़े हैं. मगर वास्तविक लक्ष्य है भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव 2022 में जबरदस्त जीत मिले.
इसे भी पढ़ें- अमित शाह ने कैराना में शुरू किया यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का डोर-टू-डोर कैंपेन, कहा हम ही जीतेंगे चुनाव
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा और कई अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप