ETV Bharat / state

Up Assembly Election 2022 : 4 जनवरी तक 21 जनसभाएं और चार रोड शो करेंगे अमित शाह - यूपी में बीजेपी की रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी चुनावी सफर पर उत्तर प्रदेश में कदमताल करेंगे. वे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव में चुनावी रंग भरेंगे. अगले 10 दिन में गृहमंत्री अमित शाह 7 बार यूपी का दौरा करेंगे.

अमित शाह.
अमित शाह.
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 11:24 AM IST

लखनऊ: 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक सात बार अमित शाह यूपी आएंगे. यूपी यात्रा में अमित शाह 21 जनसभाएं, तीन रोड शो करेंगे. इस दौरान करीब 140 विधानसभा क्षेत्र कवर करेंगे. अमित शाह सबसे पहले 24 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे. उसके बाद शाह अयोध्या, गोरखपुर, बरेली में रोड शो करेंगे. अयोध्या में अमित शाह रामलला के दर्शन कर रोड शो करेंगे.

गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले दिनों लखनऊ में निषाद पार्टी के साथ हुई संयुक्त रैली को संबोधित किया था. जिसके बाद अब अमित शाह के उत्तर प्रदेश में तूफानी दौरे शुरू हो जाएंगे. उनके यह दौरे भारतीय जनता पार्टी विजय संदेश यात्राओं के साथ होंगे. जिसमें अमित शाह उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल को और गर्म करेंगे. अमित शाह के इन दौरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. ताकि गृहमंत्री जब रोड शो करें या सभाएं करें तो अतिरिक्त भीड़ जुटाकर विपक्षी दलों के बीच में बड़ा संदेश दिया जा सके.

इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि हम तैयारियों में जुटे हैं. अमित शाह हमारे बड़े नेताओं में से हैं. जिन्होंने पहले भी उत्तर प्रदेश में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई है और वह इस चुनाव को लेकर भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. सभाओं और रोड शो के माध्यम से जनता को भारतीय जनता पार्टी के लिए आकर्षित किया जा सकेगा.

सब की नजर में हैं 'साइलेंट वोटर', इनके वोट से किसकी दौड़ेगी 'सत्ता की मोटर'

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्राएं इन दिनों चल रही हैं जोकि 19 दिसंबर से शुरू हुई थी. सभी क्षेत्रों में अलग-अलग यात्राएं चल रही हैं. यह सभी लखनऊ में आकर मिलेंगे और यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली होगी. इस रैली के साथ ही भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प दोहराएगी. अमित शाह भी इन्हीं जनविश्वास यात्राओं को और जोरदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे.

लखनऊ: 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक सात बार अमित शाह यूपी आएंगे. यूपी यात्रा में अमित शाह 21 जनसभाएं, तीन रोड शो करेंगे. इस दौरान करीब 140 विधानसभा क्षेत्र कवर करेंगे. अमित शाह सबसे पहले 24 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे. उसके बाद शाह अयोध्या, गोरखपुर, बरेली में रोड शो करेंगे. अयोध्या में अमित शाह रामलला के दर्शन कर रोड शो करेंगे.

गौरतलब है कि अमित शाह ने पिछले दिनों लखनऊ में निषाद पार्टी के साथ हुई संयुक्त रैली को संबोधित किया था. जिसके बाद अब अमित शाह के उत्तर प्रदेश में तूफानी दौरे शुरू हो जाएंगे. उनके यह दौरे भारतीय जनता पार्टी विजय संदेश यात्राओं के साथ होंगे. जिसमें अमित शाह उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल को और गर्म करेंगे. अमित शाह के इन दौरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं. ताकि गृहमंत्री जब रोड शो करें या सभाएं करें तो अतिरिक्त भीड़ जुटाकर विपक्षी दलों के बीच में बड़ा संदेश दिया जा सके.

इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि हम तैयारियों में जुटे हैं. अमित शाह हमारे बड़े नेताओं में से हैं. जिन्होंने पहले भी उत्तर प्रदेश में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई है और वह इस चुनाव को लेकर भी पूरी तरह से सक्रिय हैं. सभाओं और रोड शो के माध्यम से जनता को भारतीय जनता पार्टी के लिए आकर्षित किया जा सकेगा.

सब की नजर में हैं 'साइलेंट वोटर', इनके वोट से किसकी दौड़ेगी 'सत्ता की मोटर'

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्राएं इन दिनों चल रही हैं जोकि 19 दिसंबर से शुरू हुई थी. सभी क्षेत्रों में अलग-अलग यात्राएं चल रही हैं. यह सभी लखनऊ में आकर मिलेंगे और यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली होगी. इस रैली के साथ ही भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प दोहराएगी. अमित शाह भी इन्हीं जनविश्वास यात्राओं को और जोरदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.