ETV Bharat / state

केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, दूसरे देशों में भी खोलेंगे केंद्रीय विश्वविद्यालय

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि दुनिया के दूसरे देशों में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय शुरू किए जाएंगे. इसके लिए कई देशों से बातचीत भी चल रही है. वह शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

लखनऊ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
लखनऊ में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 6:49 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि दुनिया के दूसरे देशों में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय शुरू किए जाएंगे. इसके लिए कई देशों से बातचीत भी चल रही है. वह शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. प्रेस वार्ता से पहले वह उच्च, माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री जतिन प्रसाद सहित संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल रहे.



केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी में देश के 15 से 18 फीसदी यानी करीब 5 करोड़ विद्यार्थी हैं. कई देशों की इतनी जनसंख्या नहीं है, जितने यूपी में विद्यार्थी हैं. यूपी के शिक्षा विभाग में गुणात्मक सुधार हुआ है. एजुकेशन को स्किल के साथ जोड़ रहे हैं. यूपी के सेकेंडरी, कॉलेज में लड़कियों ने एनसीसी को बहुत महत्व मिला है.



केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में से हैं. जहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सही मायने में लागू किया है. यूपी की शिक्षा को एनसीआरटी के साथ मिलकर बेहतरी से लागू किया गया. यूपी पहला राज्य जिसने फीस रेगुलेशन एक्ट बनाया. यूपी में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने का भी काम हो रहा है. यूपी सरकार का मेधावी छात्रों के नाम पर गौरव पथ बनाना प्रोत्साहित करने वाला है. यूपी के अफसरों को दिल्ली बुलाकर सभी समस्याओं का समाधान करूंगा. उन्होंने कहा कि यूपी के संख्या के आधार पर ही नहीं, बल्कि कई मायनों में नम्बर 1 है. पीएम मोदी की अवधारणा को सीएम योगी यूपी में पूरा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो टूक: राम-कृष्ण के बिना भारत अधूरा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं



बीएचयू आईआईटी विदेशों के लिए आकर्षण का केंद्र

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीएचयू, आईआईटी, आईआईएम के प्रति विश्व भर में आकर्षण है. विश्व के विभिन्न देशों से हमारी चर्चा हो रही. विदेशों में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है. अच्छे विद्यार्थियों के नाम पर यूपी में गौरव पथ बनाना प्रोत्साहित करने वाला है. यूपी सरकार ने ढाई से तीन लाख शिक्षक अलग अलग स्तर पर रखे हैं.

लखनऊ: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan ) ने शनिवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि दुनिया के दूसरे देशों में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय शुरू किए जाएंगे. इसके लिए कई देशों से बातचीत भी चल रही है. वह शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. प्रेस वार्ता से पहले वह उच्च, माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग की बैठक में शामिल हुए. बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री जतिन प्रसाद सहित संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल रहे.



केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी में देश के 15 से 18 फीसदी यानी करीब 5 करोड़ विद्यार्थी हैं. कई देशों की इतनी जनसंख्या नहीं है, जितने यूपी में विद्यार्थी हैं. यूपी के शिक्षा विभाग में गुणात्मक सुधार हुआ है. एजुकेशन को स्किल के साथ जोड़ रहे हैं. यूपी के सेकेंडरी, कॉलेज में लड़कियों ने एनसीसी को बहुत महत्व मिला है.



केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के उन चुनिंदा राज्यों में से हैं. जहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सही मायने में लागू किया है. यूपी की शिक्षा को एनसीआरटी के साथ मिलकर बेहतरी से लागू किया गया. यूपी पहला राज्य जिसने फीस रेगुलेशन एक्ट बनाया. यूपी में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने का भी काम हो रहा है. यूपी सरकार का मेधावी छात्रों के नाम पर गौरव पथ बनाना प्रोत्साहित करने वाला है. यूपी के अफसरों को दिल्ली बुलाकर सभी समस्याओं का समाधान करूंगा. उन्होंने कहा कि यूपी के संख्या के आधार पर ही नहीं, बल्कि कई मायनों में नम्बर 1 है. पीएम मोदी की अवधारणा को सीएम योगी यूपी में पूरा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट की दो टूक: राम-कृष्ण के बिना भारत अधूरा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं



बीएचयू आईआईटी विदेशों के लिए आकर्षण का केंद्र

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीएचयू, आईआईटी, आईआईएम के प्रति विश्व भर में आकर्षण है. विश्व के विभिन्न देशों से हमारी चर्चा हो रही. विदेशों में भी केंद्रीय विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है. अच्छे विद्यार्थियों के नाम पर यूपी में गौरव पथ बनाना प्रोत्साहित करने वाला है. यूपी सरकार ने ढाई से तीन लाख शिक्षक अलग अलग स्तर पर रखे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.