ETV Bharat / state

'नौकरी दिलाई नहीं, रुपये भी ऐंठ लिए' सुसाइड नोट लिख फंदे पर लटक गया बेरोजगार - लखनऊ में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखनऊ में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें दो लोगों पर नौकरी के नाम पर रुपये ठग लेने और रकम वापस न करने का आरोप लगाया गया है.

लखनऊ में युवक ने की आत्महत्या.
लखनऊ में युवक ने की आत्महत्या.
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:22 PM IST

लखनऊ: 'नौकरी दिलाई नहीं, रुपये भी ऐंठ लिए' सुसाइड नोट में यह लिख एक बेरोजगार युवक ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में युवक ने दो लोगों पर नौकरी के नाम पर रकम ऐंठने और नौकरी न मिलने पर रुपये वापस न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नौकरी न मिलने से परेशान था युवक

रक्षा खंड एल्डिको उद्यान गोमतीनगर निवासी विनय कुमार के मुताबिक उनका चचेरा भाई दीनानाथ राजभर विशाल खंड में किराए के मकान में रहता था. परिवारीजनों के अनुसार वह नौकरी के लिए काफी दिनों से परेशान था. कुछ दिन पूर्व दो युवक मिले, जिन्होंने दीनानाथ को नौकरी दिलाने का वादा किया. उसके एवज में रुपये ले लिए और उसे नौकरी भी नहीं दिलाई. इसको लेकर वो काफी परेशान रहता था. गुरुवार को पड़ोसी ने परिजनों को फोन कर बताया कि युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है. कई बार आवाज देने पर भी वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. इस पर परिजन वहां पहुंच गए. कमरे में जब झांककर देखा तो दीनानाथ का शव फंदे पर लटका था.

इसे भी पढ़ें - सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये रही वजह...

वेद और पवन पर रुपये ऐंठने का आरोप

एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक दीनानाथ के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें दीनानाथ ने लिखा है कि वेद प्रकाश पांडेय और पवन राजभर नाम के व्यक्तियों ने उनसे नौकरी के नाम पर रुपये लिए थे. कई बार कहने पर भी आरोपितों ने न तो नौकरी दिलाई और न ही रुपये वापस किए. इस वजह से दीनानाथ परेशान थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली. एसीपी का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: 'नौकरी दिलाई नहीं, रुपये भी ऐंठ लिए' सुसाइड नोट में यह लिख एक बेरोजगार युवक ने फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में युवक ने दो लोगों पर नौकरी के नाम पर रकम ऐंठने और नौकरी न मिलने पर रुपये वापस न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नौकरी न मिलने से परेशान था युवक

रक्षा खंड एल्डिको उद्यान गोमतीनगर निवासी विनय कुमार के मुताबिक उनका चचेरा भाई दीनानाथ राजभर विशाल खंड में किराए के मकान में रहता था. परिवारीजनों के अनुसार वह नौकरी के लिए काफी दिनों से परेशान था. कुछ दिन पूर्व दो युवक मिले, जिन्होंने दीनानाथ को नौकरी दिलाने का वादा किया. उसके एवज में रुपये ले लिए और उसे नौकरी भी नहीं दिलाई. इसको लेकर वो काफी परेशान रहता था. गुरुवार को पड़ोसी ने परिजनों को फोन कर बताया कि युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है. कई बार आवाज देने पर भी वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. इस पर परिजन वहां पहुंच गए. कमरे में जब झांककर देखा तो दीनानाथ का शव फंदे पर लटका था.

इसे भी पढ़ें - सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये रही वजह...

वेद और पवन पर रुपये ऐंठने का आरोप

एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक दीनानाथ के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें दीनानाथ ने लिखा है कि वेद प्रकाश पांडेय और पवन राजभर नाम के व्यक्तियों ने उनसे नौकरी के नाम पर रुपये लिए थे. कई बार कहने पर भी आरोपितों ने न तो नौकरी दिलाई और न ही रुपये वापस किए. इस वजह से दीनानाथ परेशान थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली. एसीपी का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.