लखनऊ: राजधानी के नादरगंज तिराहे के पास गुरुवार सुबह करीब 5 बजे कानपुर से लखनऊ की तरफ आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया. इसके बाद ट्रक दो अन्य ट्रकों को टक्कर मारते हुए एयरपोर्ट बाउंड्री के निकट लगे विद्युत पोलों में घुस गया. ट्रकों की भिड़ंत में कानपुर की तरफ से आ रहे ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोग बुरी तरह से फंस गए. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रक के अंदर फंसे लोगों की जान बचाई. लोगों को ट्रक के केबिन से निकालने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब 2 घंटे लगे. सभी लोगों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
ट्रक में फंस गए कई लोग
ट्रकों की भीषण टक्कर से इंद्रपाल का ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें बैठे कई लोग बुरी तरह फंस गए और बचाव के लिए चिल्लाने लगे. एक्सीडेंट की वजह से नादरगंज चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. दोनों पटरियों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं.
पढ़ें- यूपी में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, 403 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे केंद्र
दमकलकर्मियों ने बचाई लोगों की जान
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. एक्सीडेंट की वजह से ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचक गया था. इससे ड्राइवर सहित अन्य कई लोग उसमें बुरी तरह फंस गए थे. फायर अधिकारी शिवराम यादव की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन को काटकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला. सभी घायलों को सरोजिनी नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
4:30 बजे एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. उसमें कई लोग फंसे हुए थे. स्थिति को देखते हुए मैंने तुरंत आलमबाग स्थित फायर स्टेशन से टूलकिट मंगवाई. टूलकिट की सहायता से सावधानीपूर्वक केबिन को काटकर उसके अंदर फंसे हुए ड्राइवर और अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसमें स्थानीय जनता ने भी काफी सहयोग किया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है.
-शिवराम यादव, फायर अधिकारी