लखनऊ : राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र के राजाजीपुरम में एक ट्रक अनियंत्रित ट्रक बेकाबू हो गया और मकान की दीवार तोड़ते हुए मकान में जा घुसा. मकान में सो रहे परिजन बाल बाल बच गए. मौके की नजाकत को भांपते हुए चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन के जरिए बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, ट्रक मालिक और मकान मालिक के बीच वार्ता चल रही है. अभी तक पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रक को क्रेन से बाहर निकाला : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक एक घर में दीवार तोड़ते हुए जा घुसा. घटना शुक्रवार सुबह की है, जब पूरा परिवार सो रहा था. हादसे के बाद घर में चीख पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद ट्रक को क्रेन से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, राजाजीपुरम डी ब्लॉक तालकटोरा में दिवाकर पांडेय अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उनका पूरा परिवार सो रहा था, तभी तेज आवाज के साथ सभी की आंख खुल गई और घर मे चीख पुकार मच गई. बाहर जाकर देखा तो एक ट्रक उनके मकान की दीवार को तोड़ता हुआ घर में घुस गया, तभी ट्रक चालक मौके से भाग निकला. ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि बगल में मनोज द्विवेदी के मकान की बाहरी दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बाहरी कमरे में कोई सोया नहीं था, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
तहरीर मिलते ही की जाएगी कार्रवाई : एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'अनियंत्रित ट्रक एक मकान की दीवार तोड़ते हुए घर में जा घुसा. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. पीड़ित और ट्रक मालिक के बीच बातचीत चल रही है. तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'