ETV Bharat / state

शादी के बाद मातम, सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत - मलिहाबाद सीएचसी

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. घायल युवक के प्राथमिक उपचार के बाद उसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घायल युवक की हालत गंभीर.
घायल युवक की हालत गंभीर.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 11:44 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मलिहाबाद में तेज रफ्तार के कहर ने दो परिवारों को उजाड़ दिया. जिस घर में दो दिन पहले शादी की खुशियों का माहौल था, वहां आज मातम पसरा है. मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बाइक को तेज रफ्तार पिकप ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

दरअसल मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहीमाबाद निवासी सुनील पुत्र अयोध्या, सौरभ पुत्र गंगा, बाबूलाल पुत्र चुन्नीलाल शनिवार शाम को सुनील की बहन मोनी की गौना लेकर फुल्लौर गांव से शाम को मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे. रहीमाबाद गहदो रोड पर ग्राम अलीनगर मजरा ससपन के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार पिकप यूपी 30 एटी 0899 ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पाकर मौके पर रहीमाबाद चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को मलिहाबाद सीएचसी ले गए. यहां डॉक्टरों ने सुनील और बाबू को मृत घोषित कर दिया. वहीं सौरभ का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ससपन पुल के पास डाला छोड़कर फरार हो गया.

दो दिन पहले बहन को विदा कर भाई भी हो गया विदा
कटरा गांव मे सुनील के घर दो दिन पहले बहन मोनी की शादी की शहनाईयां गूंज रही थीं. शनिवार को चाचा और चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से बहन का गौना लेकर लौट रहे सुनील की हादसे मे मौत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव मे मातम पसर गया. हर तरफ बस यही आवाज गूंज रही थी कि दो दिन पहले बहन को विदा कर भाई खुद ही दुनिया से विदा हो गया. वहीं क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि डाले की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग और युवक की मौत हो गई है. डाले को पुलिस ने कब्जे लिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

लखनऊ : राजधानी के मलिहाबाद में तेज रफ्तार के कहर ने दो परिवारों को उजाड़ दिया. जिस घर में दो दिन पहले शादी की खुशियों का माहौल था, वहां आज मातम पसरा है. मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बाइक को तेज रफ्तार पिकप ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

दरअसल मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहीमाबाद निवासी सुनील पुत्र अयोध्या, सौरभ पुत्र गंगा, बाबूलाल पुत्र चुन्नीलाल शनिवार शाम को सुनील की बहन मोनी की गौना लेकर फुल्लौर गांव से शाम को मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे. रहीमाबाद गहदो रोड पर ग्राम अलीनगर मजरा ससपन के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार पिकप यूपी 30 एटी 0899 ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पाकर मौके पर रहीमाबाद चौकी प्रभारी द्वारिका प्रसाद प्रजापति पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को मलिहाबाद सीएचसी ले गए. यहां डॉक्टरों ने सुनील और बाबू को मृत घोषित कर दिया. वहीं सौरभ का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ससपन पुल के पास डाला छोड़कर फरार हो गया.

दो दिन पहले बहन को विदा कर भाई भी हो गया विदा
कटरा गांव मे सुनील के घर दो दिन पहले बहन मोनी की शादी की शहनाईयां गूंज रही थीं. शनिवार को चाचा और चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल से बहन का गौना लेकर लौट रहे सुनील की हादसे मे मौत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव मे मातम पसर गया. हर तरफ बस यही आवाज गूंज रही थी कि दो दिन पहले बहन को विदा कर भाई खुद ही दुनिया से विदा हो गया. वहीं क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि डाले की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग और युवक की मौत हो गई है. डाले को पुलिस ने कब्जे लिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.