ETV Bharat / state

आठ अगस्त को बंद रहेंगे प्रदेश भर के निजी विद्यालय, प्रिंसिपल और शिक्षक की जमानत रद होने पर एसोसिएशन ने बदला निर्णय - Private Schools Will Not Closed

आजमगढ़ में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक के गिरफ्तारी के विरोध में आठ अगस्त को विद्यालय को बंद करने का निर्णय बरकरार रखा गया है. यह घोषणा अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने की है. हालांकि इससे पहले महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के साथ हुई वार्ता में स्कूल खोलने पर सहमति बन गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 6:57 PM IST

लखनऊ : आजमगढ़ में हुई घटना के बाद प्रिंसिपल और शिक्षक के गिरफ्तार के विरोध में प्रदेश के सभी विद्यालयों ने 8 अगस्त मंगलवार को सभी विद्यालय को बंद रहेंगे. हालांकि सोमवार दोपहर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद स्कूल एसोसिएशन ने 8 अगस्त को स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. इसके बाद देर शाम को आजमगढ़ के स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की जमानत न्यायालय द्वारा रद करने के बाद स्कूल एसोसिएशन ने अपनी घोषणा वापस लेते हुए एक बार फिर से स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है.

बैठक के बाद महानिदेशक शिक्षा ने दिया आश्वासन.
बैठक के बाद महानिदेशक शिक्षा ने दिया आश्वासन.

अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल एवं टीचर की जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी है. पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं की वजह से यह हुआ है. उत्तर प्रदेश का कोई भी विद्यालय और उसमें कार्यरत शिक्षक, शिक्षिका या विद्यालय की प्रधानाचार्य कभी भी किसी भी छात्र-छात्रा का अहित नहीं चाहते हैं. इस घटना से प्रदेश के सारे विद्यालय प्रबंधक विचलित है. इस पूरी घटना के पीछे का मुख्य वजह वह मोबाइल फोन है जो उसे बच्चों को उसके अभिभावकों द्वारा दिया गया था. आखिरकार इसमें प्रधानाचार्य और शिक्षक की क्या गलती थी, उन्हें किस बात की सजा मिल रही है, यही कि वह अपने दायित्व का निर्वहन या अपने कार्य सही ढंग से कर रहे हैं. इससे उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों में और विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षकों, प्रधानाचार्य में रोष व्याप्त है. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समस्त एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया जाता है कि 8 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे.

आठ अगस्त को बंद नहीं रहेंगे निजी क्षेत्र के विद्यालय.
आठ अगस्त को बंद नहीं रहेंगे निजी क्षेत्र के विद्यालय.

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को महानिदेशक विजय किरण आनंद इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देने के साथ ही एक गाइडलाइन बनाने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी दूसरे एसोसिएशन व स्कूल प्रबंधकों के साथ चर्चा कर 8 अगस्त को स्कूल बंद करने के अपने निर्णय को वापस ले लिया था. इसके अलावा चार सदस्यीय दल बृजेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ.माला मेहरा सचिव, रचित मानस कोषाध्यक्ष व अनिल अग्रवाल अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव सूचना एवं गृह विभाग संजय प्रसाद से लोक भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भी प्रमुख सचिव को सौंपा. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर वार्ता की गई, जिसमें प्रमुख सचिव संजय प्रसाद द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि निकट भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सीधे कोई भी कार्यवाही प्रबंध तंत्र से जुड़े हुए लोगों, प्रधानाचार्य या शिक्षक-शिक्षिका के खिलाफ नहीं होगी. पहले उस घटना की विधिवत जांच की जाएगी और यदि व्यक्ति दोषी पाया जाता है. उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी.


अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा से भी विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों का 10 सदस्यीय दल ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से बैठक के दौरान की हुई वार्ता की. जिसमें उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 दिन के अंदर एसओपी गाइडलाइन व एक कमेटी बनाई जाएगी. उन्होंने एसोसिएशन के इस आग्रह पर भी सहमति दी गई कि पुलिस के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर बनाई गई कमेटी द्वारा जांच के बाद यदि व्यक्ति दोषी पाया जाता है. तभी फिर या गिरफ्तारी की जाएगी अन्यथा की दशा में नहीं. महानिदेशक से मिलने गए 10 सदस्य कमेटी में राहुल केसरवानी वेस्टर्न यूपी, डॉ. अरुण श्रीवास्तव पडरौना गोरखपुर, बृजेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्याय, डॉ. माला मेहरा सचिव, रचित मानस कोषाध्यक्ष, डॉ. जावेद आलम खान सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई स्कूल, गीता गांधी किंगडम प्रेसिडेंट सिटी मोंटेसरी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमपी सिंह लोयला इंटरनेशनल व अनिल अग्रवाल अध्यक्ष यूपीएसए शामिल थे.

यह भी पढ़ें : माॅल की तर्ज पर सभी गांवों में बनाएं विश्वकर्मा संकुल : मुख्यमंत्री

लखनऊ : आजमगढ़ में हुई घटना के बाद प्रिंसिपल और शिक्षक के गिरफ्तार के विरोध में प्रदेश के सभी विद्यालयों ने 8 अगस्त मंगलवार को सभी विद्यालय को बंद रहेंगे. हालांकि सोमवार दोपहर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से वार्ता के बाद स्कूल एसोसिएशन ने 8 अगस्त को स्कूल खोलने का निर्णय लिया था. इसके बाद देर शाम को आजमगढ़ के स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की जमानत न्यायालय द्वारा रद करने के बाद स्कूल एसोसिएशन ने अपनी घोषणा वापस लेते हुए एक बार फिर से स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है.

बैठक के बाद महानिदेशक शिक्षा ने दिया आश्वासन.
बैठक के बाद महानिदेशक शिक्षा ने दिया आश्वासन.

अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल एवं टीचर की जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी है. पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं की वजह से यह हुआ है. उत्तर प्रदेश का कोई भी विद्यालय और उसमें कार्यरत शिक्षक, शिक्षिका या विद्यालय की प्रधानाचार्य कभी भी किसी भी छात्र-छात्रा का अहित नहीं चाहते हैं. इस घटना से प्रदेश के सारे विद्यालय प्रबंधक विचलित है. इस पूरी घटना के पीछे का मुख्य वजह वह मोबाइल फोन है जो उसे बच्चों को उसके अभिभावकों द्वारा दिया गया था. आखिरकार इसमें प्रधानाचार्य और शिक्षक की क्या गलती थी, उन्हें किस बात की सजा मिल रही है, यही कि वह अपने दायित्व का निर्वहन या अपने कार्य सही ढंग से कर रहे हैं. इससे उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों में और विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षकों, प्रधानाचार्य में रोष व्याप्त है. इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समस्त एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया जाता है कि 8 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे.

आठ अगस्त को बंद नहीं रहेंगे निजी क्षेत्र के विद्यालय.
आठ अगस्त को बंद नहीं रहेंगे निजी क्षेत्र के विद्यालय.

एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर को महानिदेशक विजय किरण आनंद इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देने के साथ ही एक गाइडलाइन बनाने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी दूसरे एसोसिएशन व स्कूल प्रबंधकों के साथ चर्चा कर 8 अगस्त को स्कूल बंद करने के अपने निर्णय को वापस ले लिया था. इसके अलावा चार सदस्यीय दल बृजेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ.माला मेहरा सचिव, रचित मानस कोषाध्यक्ष व अनिल अग्रवाल अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव सूचना एवं गृह विभाग संजय प्रसाद से लोक भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भी प्रमुख सचिव को सौंपा. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर वार्ता की गई, जिसमें प्रमुख सचिव संजय प्रसाद द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि निकट भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर सीधे कोई भी कार्यवाही प्रबंध तंत्र से जुड़े हुए लोगों, प्रधानाचार्य या शिक्षक-शिक्षिका के खिलाफ नहीं होगी. पहले उस घटना की विधिवत जांच की जाएगी और यदि व्यक्ति दोषी पाया जाता है. उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी.


अनएडेड स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा से भी विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों का 10 सदस्यीय दल ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा से बैठक के दौरान की हुई वार्ता की. जिसमें उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 दिन के अंदर एसओपी गाइडलाइन व एक कमेटी बनाई जाएगी. उन्होंने एसोसिएशन के इस आग्रह पर भी सहमति दी गई कि पुलिस के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर बनाई गई कमेटी द्वारा जांच के बाद यदि व्यक्ति दोषी पाया जाता है. तभी फिर या गिरफ्तारी की जाएगी अन्यथा की दशा में नहीं. महानिदेशक से मिलने गए 10 सदस्य कमेटी में राहुल केसरवानी वेस्टर्न यूपी, डॉ. अरुण श्रीवास्तव पडरौना गोरखपुर, बृजेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्याय, डॉ. माला मेहरा सचिव, रचित मानस कोषाध्यक्ष, डॉ. जावेद आलम खान सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई स्कूल, गीता गांधी किंगडम प्रेसिडेंट सिटी मोंटेसरी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमपी सिंह लोयला इंटरनेशनल व अनिल अग्रवाल अध्यक्ष यूपीएसए शामिल थे.

यह भी पढ़ें : माॅल की तर्ज पर सभी गांवों में बनाएं विश्वकर्मा संकुल : मुख्यमंत्री

Last Updated : Aug 7, 2023, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.