लखनऊ: आईएएस अधिकारी उमेश सिंह की पत्नी अनीता सिंह की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को आईएएस अधिकारी उमेश सिंह ने पत्नी अनीता सिंह के चचेरे भाई राजीव सिंह के खिलाफ चिनहट थाने में तहरीर दी है. उमेश का कहना है कि बदले की भावना से मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
मामले पर आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राजीव सिंह से जान का खतरा बताया है. पत्र में उमेश ने लिखा कि राजीव सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, लिहाजा मुझे और मेरे परिवार को इससे खतरा है .पत्र में उमेश ने यह भी कहा है कि इलाहाबाद के एक हॉस्पिटल में फायरिंग की घटना में राजीव को गोली लग चुकी है. उमेश सिंह का कहना है कि राजीव सिंह के बहनोई एडीजी पीएसी बीके सिंह पुलिस पर नाजायज दबाव बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- शाहनवाज हत्याकांड के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
बदले की भावना से दर्ज कराई गई एफआईआर
आईएएस अधिकारी उमेश सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का चचेरा भाई राजीव सिंह धन उगाही की नियत से उनके ऊपर पत्नी की हत्या का आरोप लगा रहा है. उमेश सिंह ने राजीव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजीव मेरे पद का फायदा उठाने के लिए लगातार मुझ पर गलत काम के लिए दबाव बना रहा था. जब मैंने ऐसा नहीं किया तो बदले की भावना से मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज करा दी.
बेटी ने कहा राजीव का परिवार से कोई संबन्ध नहीं
मामले पर मृतका की बेटी उपासना सिंह ने कहा कि राजीव सिंह का हमारे परिवार से कोई सम्बन्ध नहीं है और वह कभी हमारे घर नहीं आए. जब मेरी मां बीमार थीं तब वह मेरी मां को देखने भी नहीं आए. बेटी उपासना सिंह द्वारा राजीव सिंह से परिवार की नजदीकियां न होने की बात कहने से राजीव सिंह सवालों के घेरे में आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने पवन हत्याकांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार
एक सितंबर को हुई थी अनीता की मौत
आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता सिंह की गोली लगने से 1 सितंबर को मौत हो गई थी. जिसके बाद अनीता के चचेरे भाई राजीव सिंह ने चिनहट थाने में पति उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
शादी से खुश नहीं थी मेरी बहन
मुकदमा दर्ज कराने के बाद राजीव सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मेरी चचेरी बहन का विवाह उमेश के साथ 1996 में हुआ था. बहन अक्सर परिवार के साथ मिलती-जुलती रहती थी. अक्सर बातों से लगता था कि अनीता अपने पति से खुश नहीं है. राजीव ने आगे कहा कि उमेश के कई महिलाओं से संबंध थे. जिसको लेकर मियां-बीवी में अक्सर झगड़े होते थे. साथ ही उमेश मेरी बहन के साथ मारपीट भी करते थे.
इसे भी पढ़ें- पति की हत्या के आरोपियों को मिली सजा पर संतुष्ट नजर आईं महविश
अनीता के सिर में चोट लगने पर उठाया सवाल
घटना से पहले भी अनीता ने अपने साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई थी. 1 सितंबर को हमें पता चला कि अनीता ने गोली मार ली है. राजीव सिंह ने कहा कि अगर मेरी बहन ने खुद को गोली मारी है तो उसके सिर में चोट कैसे लगी.
राजीव से मिले हुए हैं SHO
राजीव सिंह ने आईएएस अधिकारी उमेश सिंह के साथ-साथ चिनहट एसएचओ सचिन पर भी आरोप लगाए हैं. राजीव का कहना है कि एसएचओ सचिन व उमेश एक ही गांव के रहने वाले हैं. लिहाजा सचिन आईएएस अधिकारी उमेश सिंह की मदद कर रहे हैं. राजीव ने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है.