लखनऊः शिक्षक निर्वाचन खंड (एमएलसी) के चुनाव की मतगणना गुरुवार से शुरू हुई थी. देर रात तक जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के उमेश द्विवेदी को विजयी घोषित किया गया. दूसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी महेंद्र नाथ राय रहे. उमेश द्विवेदी ने लखनऊ कमिश्नर ने जीत का सर्टिफिकेट दिया. वहीं विपक्षी पार्टियों ने प्रशासन पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया. चुनाव परिणाम के विरोध में विपक्षी पार्टियां धरने पर बैठ गईं. मतगणना के दौरान ही कई बार विपक्षी प्रत्याशियों ने मतपेटी सील न होने, मतपेटी बदलने व मतपेटी खाली होने को लेकर जमकर हंगामा भी किया था.
सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
शिक्षक एमएलसी के हुए चुनाव में मतगणना गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. विपक्षी पार्टियां लगातार भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगा रही हैं. वहीं प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की बात कही है. पूरे मतगणना स्थल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया.