ETV Bharat / state

चार लाख की रंगदारी मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार, अवैध देसी तमंचा बरामद - बीकेटी न्यूज

लखनऊ के बीकेटी में भट्टा मलिक से फोन पर चार लाख की रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवकों के पास से एक चोरी का मोबाइल और अवैध देसी तमंचा बरामद हुआ है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:52 AM IST

लखनऊः बीकेटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक भट्टा मालिक से अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर चार लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी. भट्टा मालिक ने ऑडियो क्लिप सहित पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए फोन पर रंगदारी मांगने वाले अज्ञात दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

भट्टा मालिक से मांगी थी चार लाख की रंगदारी
बीते मंगलवार को लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के बीकेटी थाना ग्राम मामपुर भाना के रहने वाले भट्टा मालिक सुनील सिंह को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर चार लाख रुपये की रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी. घटना का संज्ञान लेते हुए आईजी रेन्ज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने सर्विलांस की टीम को गठित कर गिरफ्तारी के लिए अन्य सहयोगी टीमें बनाई थी.

अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
पुलिस को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि रंगदारी मांगने वाले दो युवक बीकेटी के अचरामऊ रोड क्रासिंग के पास खड़े हुए है. पुलिस ने देरी न करते हुए तत्काल मौके पर पहुंच दोनो अज्ञात युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों युवको के पास से एक अवैध तमंचा, चोरी का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई.

चोरी के मोबाइल से मांगी थी रंगदारी
पकड़े गए दोनों बदमाश सूरज सिंह उम्र 25 वर्ष अंकित उम्र 21 वर्ष ग्राम जकसरा थाना अतरौली जिला हरदोई के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान बताया कि हैदरगढ़ जाते समय एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगी थी और उसी का फोन चोरी कर लिया. उसी फोन से सुनील सिंह से रंगदारी मांगी थी. आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम दिया.

लखनऊः बीकेटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक भट्टा मालिक से अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर चार लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी. भट्टा मालिक ने ऑडियो क्लिप सहित पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए फोन पर रंगदारी मांगने वाले अज्ञात दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

भट्टा मालिक से मांगी थी चार लाख की रंगदारी
बीते मंगलवार को लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के बीकेटी थाना ग्राम मामपुर भाना के रहने वाले भट्टा मालिक सुनील सिंह को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर चार लाख रुपये की रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी. घटना का संज्ञान लेते हुए आईजी रेन्ज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने सर्विलांस की टीम को गठित कर गिरफ्तारी के लिए अन्य सहयोगी टीमें बनाई थी.

अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
पुलिस को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि रंगदारी मांगने वाले दो युवक बीकेटी के अचरामऊ रोड क्रासिंग के पास खड़े हुए है. पुलिस ने देरी न करते हुए तत्काल मौके पर पहुंच दोनो अज्ञात युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों युवको के पास से एक अवैध तमंचा, चोरी का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई.

चोरी के मोबाइल से मांगी थी रंगदारी
पकड़े गए दोनों बदमाश सूरज सिंह उम्र 25 वर्ष अंकित उम्र 21 वर्ष ग्राम जकसरा थाना अतरौली जिला हरदोई के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान बताया कि हैदरगढ़ जाते समय एक व्यक्ति से लिफ्ट मांगी थी और उसी का फोन चोरी कर लिया. उसी फोन से सुनील सिंह से रंगदारी मांगी थी. आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.