लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे एक युवती के साथ दो युवकों ने नशे की हालत में छेड़छाड़ की. युवती के विरोध करने पर दोनों युवकों ने युवती से मारपीट और गाली-गलौच भी की.
![दो युवकों ने किया युवती के साथ छेड़छाड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-04-one-man-arrest-for-harrashment-photo-up10071_05062020234311_0506f_04066_1023.jpg)
पीड़ित युवती ने दोनों युवकों पर छेड़छाड़ और गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए आशियाना थाने में तहरीर दी है. युवती की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
आशियाना थाना क्षेत्र स्थित किला गांव की एक युवती ने संजीव मिश्रा और सोनू गुप्ता पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. यह दोनों बांग्ला बाजार के रहने वाले हैं. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी संजीव मिश्रा और सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दोनों युवक शराब नशे में पाए गए हैं.