ETV Bharat / state

अखिलेश यादव से मिले बसपा के दो निष्कासित दिग्गज नेता, जल्द होंगे सपा में शामिल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बसपा के दो दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि ये दोनों नेता अब जल्द ही समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

अखिलेश यादव से मिले बसपा के दो निष्कासित दिग्गज नेता, जल्द होंगे सपा में शामिल
अखिलेश यादव से मिले बसपा के दो निष्कासित दिग्गज नेता, जल्द होंगे सपा में शामिल
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 4:17 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के दो दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर (Former BSP state president Ram Achal Rajbhar) व लालजी वर्मा (Lalji Verma) ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है. सूत्रों की मानें तो दोनों दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी का जल्द ही दामन थाम सकते हैं.

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दोनों नेताओं की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अंबेडकरनगर में अगले महीने अक्टूबर में एक बड़ी जनसभा आयोजित की होगी, जिसमें अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये दोनों नेता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

इसे भी पढ़ें - भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा

उत्तर प्रदेश में जातियों के गठजोड़ को लेकर अखिलेश यादव लगातार सक्रिय हैं और वह इस पर काम भी कर रहे हैं. तमाम अलग-अलग जातियों के जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और उसमें न सिर्फ अखिलेश यादव, बल्कि पार्टी के तमाम अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं.

ऐसे में पिछड़ी जाति से आने वाले बसपा के इन दोनों दिग्गज नेताओं की अखिलेश यादव से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर बसपा के दोनों नेताओं से मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि बसपा के दोनों नेताओं ने शिष्टाचार मुलाकात की है. वहीं सूत्रों का कहना है कि बसपा के ये दोनों नेता कभी भी अखिलेश यादव से औपचारिक रूप से मिलकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कुछ समय पहले ही राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर आरोप लगाया गया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और पंचायत चुनाव के दौरान इन नेताओं ने पार्टी का साथ नहीं दिया था.

इसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब जब अखिलेश यादव से इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है तो यह कयास लगाए जा रहे हैं ये दोनों नेता कभी भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले पूर्व मंत्री लालजी वर्मा बसपा विधानमंडल दल के नेता रहे हैं और अभी अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट से विधायक हैं. वहीं, राम अचल राजभर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रहे हैं और वर्तमान में अम्बेडकरनगर की अकबरपुर सीट से विधायक हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के दो दिग्गज नेताओं ने मुलाकात की. बताया जा रहा है कि बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर (Former BSP state president Ram Achal Rajbhar) व लालजी वर्मा (Lalji Verma) ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है. सूत्रों की मानें तो दोनों दिग्गज नेता समाजवादी पार्टी का जल्द ही दामन थाम सकते हैं.

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दोनों नेताओं की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि अंबेडकरनगर में अगले महीने अक्टूबर में एक बड़ी जनसभा आयोजित की होगी, जिसमें अखिलेश यादव की मौजूदगी में ये दोनों नेता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

इसे भी पढ़ें - भाजपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन का एलान, योगी ही होंगे 2022 में सीएम का चेहरा

उत्तर प्रदेश में जातियों के गठजोड़ को लेकर अखिलेश यादव लगातार सक्रिय हैं और वह इस पर काम भी कर रहे हैं. तमाम अलग-अलग जातियों के जिलों में सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और उसमें न सिर्फ अखिलेश यादव, बल्कि पार्टी के तमाम अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं.

ऐसे में पिछड़ी जाति से आने वाले बसपा के इन दोनों दिग्गज नेताओं की अखिलेश यादव से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर बसपा के दोनों नेताओं से मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि बसपा के दोनों नेताओं ने शिष्टाचार मुलाकात की है. वहीं सूत्रों का कहना है कि बसपा के ये दोनों नेता कभी भी अखिलेश यादव से औपचारिक रूप से मिलकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कुछ समय पहले ही राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर आरोप लगाया गया था कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और पंचायत चुनाव के दौरान इन नेताओं ने पार्टी का साथ नहीं दिया था.

इसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब जब अखिलेश यादव से इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है तो यह कयास लगाए जा रहे हैं ये दोनों नेता कभी भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले पूर्व मंत्री लालजी वर्मा बसपा विधानमंडल दल के नेता रहे हैं और अभी अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट से विधायक हैं. वहीं, राम अचल राजभर प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रहे हैं और वर्तमान में अम्बेडकरनगर की अकबरपुर सीट से विधायक हैं.

Last Updated : Sep 24, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.