लखनऊ: राजधानी हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर दो किन्नरों के बीच सोमवार को जमकर बवाल हो गया. एपी सेन इलाके में सीमा विवाद को लेकर गुरू किन्नर पप्पू को उसके चेले विशाल ने साथियों संग मिलकर जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी किन्नर विशाल जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार एपी सेन इलाके में सीमा विवाद को लेकर किन्नार विशाल जायसवाल ने अपने दो साथियों मो. तौफीक और विकास के साथ किन्नर पप्पू की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित किन्नर ने हुसैनगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस को विवाद और मारपीट की घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 336 और 324 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पप्पू किन्नर घायल अवस्था में पुलिस स्टेशन आया था. उसने बताया कि किन्नर विशाल ने अपने दो साथियों के साथ उसकी पिटाई की है. किन्नर विशाल और उसके दोनों साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी विकास को गिरफ्तारी के साथ ही दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.