लखनऊ : काकोरी थाना पुलिस टीम और डीसीपी दक्षिणी की सर्विलांस सेल ने एक गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. गिरोह का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी धड़पकड़ के लिए पुलिस और सर्विलांस की टीम लगी हुई है.
मोबाइल शॉप को बनाते थे निशाना
डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर ने बताया कि काकोरी पुलिस ने दुबग्गा के मछली मंडी के पास से कड़ी मशक्कत कर एक गिरोह के दो चोरों को दबोच लिया. पूछताछ में चोरों ने अपना नाम कमलेश कुमार और भूपेंद्र सिंह निवासी जिला उन्नाव बताया है. अभियुक्तों के पास से चोरी के 25 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, एक मोटरसाइकिल, 2 अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. अभी इनका एक साथी राकेश फरार है. उसको पुलिस टीम गिरफ्तार करने में जुटी है.
काकोरी पुलिस व सर्विलांस सेल ने एक गिरोह के दो चोरों को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. दोनों शातिर चोरों के पास से 25 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, दो अवैध तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए हैं. घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.
-रईस अख्तर, डीसीपी नॉर्थ