लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है. वहीं पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है. मामला राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैै.
जानकारी के अनुसार फत्तेखेड़ा गांव में लखनऊ निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव अपने भाई विजय कुमार श्रीवास्तव संग मिलकर प्लाटिगं कर रहे है. किसान मुकेश कुमार यादव का आरोप है प्लाटिगं साइड में उसकी कृषि योग्य जमीन है,जिसको उसने सीमेंट के खम्भे लगाकर तार से घेर रहा है. रविवार की दोपहर जमीन की पैमाइश कराए जाने की बात कहकर अजय श्रीवास्तव ने मौके पर बुलाया, जहां वह अपने भाई विजय श्रीवास्तव सहित करीब 50 लोगों के साथ मौजूद था.
किसान ने बताया कि उसके मौके पर पहुंचते ही सभी मिलकर उसके खेत में लगे खम्भे को गिराने लगे. जब उसने इसका विरोध किया, तो सभी ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद उसने अपने भतीजे अजय कुमार व सुजीत कुमार को फोन कर मौके पर बुला लिया. किसान ने बताया कि उन लोगों ने अजय की भी जमकर पिटाई की. किसान ने जान से मारने की नियत से प्लाटिगं कम्पनी के मालिक पर फायरिगं का आरोप लगाया है. वही दूसरे पक्ष के अजय कुमार श्रीवास्तव ने किसान मुकेश पर जबरन प्लाटिगं की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पैमाइस के लिए बुलाए जाने पर भतीजों सहित अन्य के साथ पहुंचकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
सूचना पर इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंज गए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में फायरिगं की पुष्टि नहीं हुई है. जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षो में मारपीट हुई है. दोनों पक्षो की तहरीर पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में क्रास मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मारपीट में घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी भेजा है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.