लखनऊ: जिले में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अब्दुल नफीस और मो. साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
काकोरी पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों अब्दुल नफीस और मो. साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काकोरी के दुर्गागंज चौराहे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपियों की तलाश कई दिनों से की जा रही थी, जिनको आज गिरफ्तार कर लिया गया है.