लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू अस्पताल में पिछले दिनों कई डॉक्टरों ने इस्तीफे दिए. इसके बाद से ही केजीएमयू चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं एक बार फिर से केजीएमयू में प्रोफेसरों के इस्तीफे ने अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि केजीएमयू के दो प्रोफेसरों ने देर शाम इस्तीफा दे दिया है.
क्या है मामला
- केजीएमयू में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.
- साथ ही डिप्टी रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी निभा रहे डॉ. अनित परिहार ने भी पद छोड़ दिया है.
- दोनों ने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारण बताया गया है, हालांकि केजीएमयू प्रशासन ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.
- वहीं मेडिकल एंडोक्रिनोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मधुकर मित्तल को रिलीव कर दिया गया है.
- डॉक्टर सुनील कुमार इस्तीफे के बाद न्यूरोलॉजी की ओपीडी में आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- करीब 200 से 300 मरीज रोजाना ओपीडी में न्यूरो सर्जन को दिखाने आते हैं.