ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना मरीज मिलने के बाद चिनहट सीएचसी एक दिन के लिए बंद - लखनऊ कोरोना अपडेट

राजधानी लखनऊ में सीएचसी सहित दो निजी अस्पतालों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. यहां कोरोना के मरीज का इलाज हुआ था, अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों अस्पताल और सीएचसी को एक दिन के लिए बंद कर दिया है और सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

corona case in lucknow
लखनऊ में सीएचसी सहित दो निजी अस्पताल बंद
author img

By

Published : May 29, 2020, 2:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी में सीएचसी सहित दो निजी अस्पतालों की कुछ यूनिट को बंद कर दिया गया है. यहां कोरोना के मरीज का इलाज हुआ था. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अब मरीज के संपर्क में आए डॉक्टरों और स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी के नमूने लेकर जांच कराई जाएगी. सीएमओ के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

lucknow news
लखनऊ में सीएचसी सहित दो निजी अस्पताल बंद

लखनऊ चिनहट सीएचसी पर तैनात वार्ड बॉय को सांस लेने में तकलीफ होने पर सीएमओ दफ्तर में जानकारी दी गई. इसके बाद कोरोना जांच के लिए वार्ड बॉय का सैंपल लिया गया. इसके बाद वार्ड बॉय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके चलते चिनहट सीएचसी को 1 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

वहीं दूसरा मामला राजधानी लखनऊ के इंद्रा नगर स्थित शेखर अस्पताल का है. यहां बहराइच से 45 वर्षीय शख्स इलाज के लिए ओपीडी में आया हुआ था. यहां उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके साथ-साथ एक अन्य मरीज गोमती नगर क्षेत्र में मैक्वेल हॉस्पिटल में प्रतापगढ़ से इलाज के लिए आया हुआ था. उसका भी सैंपल एक निजी पैथोलॉजी ने लिया था. उस व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

इन दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इंदिरा नगर स्थित शेखर हॉस्पिटल और गोमती नगर स्थित मैक्वेल हॉस्पिटल सहित चिनहट सीएससी को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इन मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची बनाई जा रही है. इन सभी के सैंपल लेने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कोरोना के संक्रमण को समय रहते फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN 4.0: जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे मुख्यमंत्री

लखनऊ: राजधानी में सीएचसी सहित दो निजी अस्पतालों की कुछ यूनिट को बंद कर दिया गया है. यहां कोरोना के मरीज का इलाज हुआ था. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. अब मरीज के संपर्क में आए डॉक्टरों और स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी के नमूने लेकर जांच कराई जाएगी. सीएमओ के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

lucknow news
लखनऊ में सीएचसी सहित दो निजी अस्पताल बंद

लखनऊ चिनहट सीएचसी पर तैनात वार्ड बॉय को सांस लेने में तकलीफ होने पर सीएमओ दफ्तर में जानकारी दी गई. इसके बाद कोरोना जांच के लिए वार्ड बॉय का सैंपल लिया गया. इसके बाद वार्ड बॉय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके चलते चिनहट सीएचसी को 1 दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

वहीं दूसरा मामला राजधानी लखनऊ के इंद्रा नगर स्थित शेखर अस्पताल का है. यहां बहराइच से 45 वर्षीय शख्स इलाज के लिए ओपीडी में आया हुआ था. यहां उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इसके साथ-साथ एक अन्य मरीज गोमती नगर क्षेत्र में मैक्वेल हॉस्पिटल में प्रतापगढ़ से इलाज के लिए आया हुआ था. उसका भी सैंपल एक निजी पैथोलॉजी ने लिया था. उस व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

इन दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इंदिरा नगर स्थित शेखर हॉस्पिटल और गोमती नगर स्थित मैक्वेल हॉस्पिटल सहित चिनहट सीएससी को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इन मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची बनाई जा रही है. इन सभी के सैंपल लेने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कोरोना के संक्रमण को समय रहते फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN 4.0: जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.