लखनऊ : जिले के माल थाना अंतर्गत मुसरियन खेड़ा के पास तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से लखनऊ से जेहटा मार्ग से घर आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों मो. सलमान (24 वर्ष) निवासी कस्बा माल लखनऊ और मो. मेराज (19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी होने पर परिजन मौक़े पर पहुंचे. शवों को देखकर परिजनों का बुरा हाल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में गई दो की जान
थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवारों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस कारण दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. अज्ञात वाहन का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर परिजन पहुंच गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.