ETV Bharat / state

लखनऊ में डायरिया का प्रकोप बढ़ा, बच्ची सहित 2 की मौत, 50 से ज्यादा बीमार - यूपी में डायरिया के केस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डायरिया के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां डायरिया से दो लोगों की मौत (diarrhea death in up) हो चुकी है. वहीं 50 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

etv bharat
डायरिया (सांकेतिक फोटो)
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी में डायरिया का एक बार फिर प्रकोप दिखने लगा है. जहां डायरिया से दो (diarrhea death in up) लोगों की मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक लोग बीमार हैं. अलीगंज में मरीजों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जलकल की टीम ने मौके पर जाकर क्षेत्र का जायजा लिया.

बता दें कि अलीगंज सेक्टर बी स्थित फत्तेपुर गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बीते मंगलवार को अवध बिहारी अवस्थी (60) और बीते रविवार को एक साल की मासूम जानवी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते एक सप्ताह से इलाके में गंदे, बदबूदार और मटमैले पानी की सप्लाई हो रही थी. आरोप है कि नगर निगम, जल निगम और स्थानीय पार्षद से शिकायत के बावजूद इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके कारण 50 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. इसमें से कई लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं, बीमारी फैलाने के एक सप्ताह बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में जांच के लिए नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती: सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा

मासूम सहित दो की मौत के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने जल संस्थान अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी शक्ति सिंह के अनुसार, इलाके में पिछले एक हफ्ते से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. इसे लेकर जल निगम और नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि पीने का पानी बाहर से भरकर लाना पड़ रहा है. हर घर में कोई न कोई बीमार है. पिछले तीन दिनों से हालात और भी खराब हो गई है. वहीं, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं थी. डॉक्टर की टीम को तत्काल मौके पर भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में डायरिया का एक बार फिर प्रकोप दिखने लगा है. जहां डायरिया से दो (diarrhea death in up) लोगों की मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक लोग बीमार हैं. अलीगंज में मरीजों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जलकल की टीम ने मौके पर जाकर क्षेत्र का जायजा लिया.

बता दें कि अलीगंज सेक्टर बी स्थित फत्तेपुर गांव में डायरिया की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बीते मंगलवार को अवध बिहारी अवस्थी (60) और बीते रविवार को एक साल की मासूम जानवी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते एक सप्ताह से इलाके में गंदे, बदबूदार और मटमैले पानी की सप्लाई हो रही थी. आरोप है कि नगर निगम, जल निगम और स्थानीय पार्षद से शिकायत के बावजूद इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके कारण 50 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. इसमें से कई लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं, बीमारी फैलाने के एक सप्ताह बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में जांच के लिए नहीं पहुंची.

यह भी पढ़ें: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती: सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा

मासूम सहित दो की मौत के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने जल संस्थान अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी शक्ति सिंह के अनुसार, इलाके में पिछले एक हफ्ते से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है. इसे लेकर जल निगम और नगर निगम से शिकायत की जा चुकी है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि पीने का पानी बाहर से भरकर लाना पड़ रहा है. हर घर में कोई न कोई बीमार है. पिछले तीन दिनों से हालात और भी खराब हो गई है. वहीं, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं थी. डॉक्टर की टीम को तत्काल मौके पर भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.