लखनऊ : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बिना वापसी कंफर्म टिकट के टूरिस्ट वीजा से बुधवार को दुबई जा रहे एक यात्री को इमीग्रेशन अधिकारियों ने धर दबोचा. पूछताछ के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसके खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा ऐसे ही दो अन्य यात्रियों के खिलाफ मंगलवार को भी इमीग्रेशन अधिकारियों ने मामला दर्ज कराया गया.
राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन में तैनात शिवेंद्र सिंह के मुताबिक, बुधवार को वह यात्रियों के पासपोर्ट की जांच कर रहे थे. तभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से दुबई जा रहे बलरामपुर जिले के कायमजोत निवासी मोहम्मद नसीम के कागजात चेक किए गए तो वह ईसीआर पासपोर्ट धारक तो निकला, लेकिन उसके पास मिला 28 फरवरी को वापसी का टिकट कंफर्म नहीं था, जबकि ईसीआर पासपोर्ट धारक यात्रियों के लिए पर्यटक टूरिस्ट वीजा पर विदेश गमन के लिए वापसी का टिकट कंफर्म होना चाहिए, लेकिन कंफर्म टिकट ना होने के कारण उसे रोक लिया गया. पूछताछ करने पर ट्रैवल एजेंट द्वारा फर्जी तरीके से वापसी टिकट देना पाया गया. फिलहाल शिवेंद्र सिंह ने मोहम्मद नसीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसी तरह मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ के चौक स्थित कश्मीरी मोहल्ला निवासी मोहम्मद सईद शेख और यही के वजीरगंज निवासी सैयफुल्लाह भी फर्जी वापसी टिकट के साथ पकड़े गए. यह भी दुबई जा रहे थे. इमीग्रेशन जांच के दौरान फर्जी वापसी टिकट मिलने पर अधिकारियों ने इन दोनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें : UP News: मोर को बनाया निवाला, गले में चोंच और पंख फंसने से हुई मौत