ETV Bharat / state

यूपी एमएलसी चुनाव के खरीदे गए 2 और नामांकन पत्र - नामांकन पत्र

उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. इन एमएलसी सीटों पर राजनीतिक दलों ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज तीसरे दिन 2 नामांकन पत्र खरीदे गए. इससे पहले 20 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं.

यूपी एमएलसी चुनाव के खरीदे गए 2 और नामांकन पत्र.
यूपी एमएलसी चुनाव के खरीदे गए 2 और नामांकन पत्र.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज तीसरे दिन 2 नामांकन पत्र खरीदे गए. इससे पहले 20 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं. अब कुल 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. सबसे खास बात यह है कि 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 10 नामांकन पत्र, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. वहीं 10 नामांकन पत्र अन्य लोगों की तरफ से खरीदे गए हैं.

दिलचस्प होगा चुनाव
विधान परिषद के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. राजनीतिक दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी 10 विधान परिषद सदस्य, समाजवादी पार्टी एक विधान परिषद सदस्य जिताने की स्थिति रखती है. जबकि सपा-बसपा की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. ऐसे में इन दोनों दलों की तरफ से विधान परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशी जिताने में विधायकों का समर्थन जुटाना बड़ी चुनौती है. यह भविष्य की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बसपा व कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी सभी दलों की नजर है.

18 जनवरी तक होने हैं नामांकन
विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है. नामांकन 11 जनवरी से शुरू हुए हैं और तीसरे दिन भी किसी उम्मीदवार की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है. नामांकन करने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी 2021 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर 28 जनवरी को मतदान कराया जाएगा.

12 सदस्यों का 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है कार्यकाल
गौरतलब है कि विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है. इन सदस्यों में राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, रामजतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी शामिल हैं. इनके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता दल बदल कानून के तहत पहले ही खत्म कर दी गई थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज तीसरे दिन 2 नामांकन पत्र खरीदे गए. इससे पहले 20 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं. अब कुल 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. सबसे खास बात यह है कि 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 10 नामांकन पत्र, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. वहीं 10 नामांकन पत्र अन्य लोगों की तरफ से खरीदे गए हैं.

दिलचस्प होगा चुनाव
विधान परिषद के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. राजनीतिक दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी 10 विधान परिषद सदस्य, समाजवादी पार्टी एक विधान परिषद सदस्य जिताने की स्थिति रखती है. जबकि सपा-बसपा की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. ऐसे में इन दोनों दलों की तरफ से विधान परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशी जिताने में विधायकों का समर्थन जुटाना बड़ी चुनौती है. यह भविष्य की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बसपा व कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी सभी दलों की नजर है.

18 जनवरी तक होने हैं नामांकन
विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है. नामांकन 11 जनवरी से शुरू हुए हैं और तीसरे दिन भी किसी उम्मीदवार की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है. नामांकन करने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी 2021 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर 28 जनवरी को मतदान कराया जाएगा.

12 सदस्यों का 30 जनवरी को समाप्त हो रहा है कार्यकाल
गौरतलब है कि विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है. इन सदस्यों में राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, रामजतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी शामिल हैं. इनके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता दल बदल कानून के तहत पहले ही खत्म कर दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.