लखनऊ: राजधानी के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. गुरुवार को इसी अभियान के तहत हुसैनगंज पुलिस को एक ऐसे गिरोह के दो सदस्य हाथ लगे हैं जो सीरियल किलर सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के लिए काम करते हैं.
![दो गैंगस्टर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-hussainganj-police-stqtion-twoaccussed-arressted-dry-up10105_07012021170839_0701f_02495_758.jpg)
आरोपियों के पास से 350 ग्राम मार्फिन बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज पुलिस टीम ने सीरियल किलर सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के लिए काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान राज मंडल और सुंदर के रूप में हुई है. उनके पास से एक गाड़ी और 350 ग्राम मार्फिन भी बरामद हुई है. पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है. इस गैंग के वर्तमान में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
सट्टे का काम भी करते हैं बदमाश
हुसैनगंज पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सलीम सोहराब रुस्तम गैंग के लिए काम करते हैं. साथ ही अवैध मादक पदार्थों के अतिरिक्त सट्टे का काम भी इन लोगों द्वारा किया जाता है. गुरुवार को की कई कार्रवाई में इन दोनों आरोपियों के पास से 350 ग्राम अवैध मार्फिन के साथ एक गाड़ी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी राजमण्डल थाना कैसरबाग से हिस्ट्रीशीटर भी है.