लखनऊः राजधानी लखनऊ में दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगो की जान चली गई. बीकेटी में तरबूज का ठेला लगाने वाले मजदूर की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश कर रही है. दूसरी तरफ मॉल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा हादसे में ट्रैक्टर चालक पूर्व प्रधान ब्रजपाल सिंह उर्फ मदन (54) की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक आशोक 50 वर्ष निवासी इटौंजा जो कि परिवार का पेट पालने के लिए तरबूज का ठेला लगाता था. सोमवार को इटौंजा की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा अशोक को टक्कर मार दिया जिससे अशोक घायल होकर सड़क पर गिर गया जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां ईलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई. अशोक के परिवार में 1 बेटा व 2 बेटियां है.
एसआई द्वारिका प्रसाद प्रजापति ने बताया कि तरबूज का ठेला लगाने वाले मजदूर की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी शमीम अहमद के मुताबिक माल के मवई खुर्द निवासी पूर्व प्रधान ब्रजपाल 54 शाम ट्रैक्टर से मजदूर छोड़ने गढ़ी गांव गए थे. वह मजदूरों को छोड़कर सौरा गांव लौटे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गया. इस बीच चालक ब्रजपाल उछलकर ट्रैक्टर से दूर गिरकर गंभीर चोटिल हो गए. परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर भागे, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः High court news: आजम खान की आवाज़ का नमूना लेने के मामले में फैसला सुरक्षित