लखनऊ. पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम बाजार में बृहस्पतिवार सुबह ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस दौरान रायबरेली हाइवे (Raebareli Highway) पर भीषण जाम लग गया.
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश यादव (Inspector PGI Brijesh Yadav) ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह ट्रैक्टर ईंटें लादकर मोहनलालगंज की तरफ से लखनऊ की तरफ जा रहा था. कल्ली पश्चिम बाजार से आगे गुलजार धर्म कांटा के सामने ट्राला बायीं तरफ से ओवरटेक करते समय अचानक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का हाइड्रोलिक टूट गया और ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि खलासी को गंभीर चोटें आईं. जिसको इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पीजीआई ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई. दुर्घटना का बाद लखनऊ रायबरेली राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया. सूचना मिलने पर आननफानन पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम खुलवाया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका.
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम सचिन पुत्र राम करण पाल (20) निवासी बद्री प्रसाद पुरवा 13 बरौला थाना बंथरा जनपद रायबरेली और फूलचंद पुत्र परमेश्वर प्रजापति (27) निवासी मदनतुसी थाना बछरावां जनपद रायबरेली बताए गए हैं. पुलिस के अनुसार मरने वालों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : रेलवे ब्रिज के गर्डर से टकराई टेस्टिंग के लिए निकली रोडवेज की पिंक बस, एक लाख का नुकसान