बलरामपुर: शुक्रवार की सुबह प्रशासन की तमाम नाकाबंदी को चकमा देते हुए दो लड़कियां लखनऊ से बलरामपुर पहुंच गईं. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम और सीओ ने दोनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया.
बिना जांच के बलरामपुर पहुंचीं दो युवतियां
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले की सीमाओं को सील किया गया है. सीमा पर स्वास्थ्य टीम और पुलिस की टीम लगाई गई है, ताकि बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके. बावजूद इसके लखनऊ से चलकर दो लड़कियां बिना किसी जांच के बलरामपुर पहुंच गई. आनन फानन में पुलिस ने स्वास्थ्य टीम को बुलाया और दोनों लड़कियों को क्वॉरंटाइन केंद्र भिजवा दिया.
लखनऊ से बलरामपुर पहुंची एक युवती ने बताया कि वह लखनऊ में जॉब कर रही हैं. उन्हें रास्ते में किसी ने न तो रोका और न ही किसी प्रकार की कोई जांच कराई गई.
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रामाश्रय राय ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि दो लड़कियां लखनऊ से बलरामपुर चीनी मिल कॉलोनी में आई हैं. मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को क्वॉरंटाइन किया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.