लखनऊ: थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत स्थित बंदरियाबाग के पास राजीव गांधी नगर से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं. परिजनों ने थाने पर पहुंचकर गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करवाई थी. इंस्पेक्टर कैंट नीलम राणा ने बताया कि बीते 17 फरवरी को पूजा (19 वर्ष) व बबली (20 वर्ष) संदिग्ध परिस्थितियों में राजीव गांधी नगर से लापता हो गई थीं. घर वालों ने थाना कैंट में दोनों की गुमशुदगी 17 फरवरी को थाने पर दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के आदेशानुसार एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के निर्देशन ने एसीपी बीनू सिंह और इंस्पेक्टर नीलम राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मड़ियांव से दोनों लापता युवतियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. लापता दोनों युवतियों के परिजनों ने लखनऊ कमिश्नरेट का धन्यवाद किया.
राजीव गांधी नगर से लापता युवतियां मड़ियांव में मिलीं - लापता युवतियां मड़ियांव में मिलीं
लखनऊ के बंदरियाबाग से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं. पुलिस ने दोनों को मड़ियांव से बरामद किया है.
![राजीव गांधी नगर से लापता युवतियां मड़ियांव में मिलीं लापता युवतियां बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10698060-446-10698060-1613754224970.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत स्थित बंदरियाबाग के पास राजीव गांधी नगर से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं. परिजनों ने थाने पर पहुंचकर गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज करवाई थी. इंस्पेक्टर कैंट नीलम राणा ने बताया कि बीते 17 फरवरी को पूजा (19 वर्ष) व बबली (20 वर्ष) संदिग्ध परिस्थितियों में राजीव गांधी नगर से लापता हो गई थीं. घर वालों ने थाना कैंट में दोनों की गुमशुदगी 17 फरवरी को थाने पर दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के आदेशानुसार एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के निर्देशन ने एसीपी बीनू सिंह और इंस्पेक्टर नीलम राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मड़ियांव से दोनों लापता युवतियों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. लापता दोनों युवतियों के परिजनों ने लखनऊ कमिश्नरेट का धन्यवाद किया.