लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow university ) के सांख्यिकी विभाग की दो पूर्व छात्राओं का चयन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research), नई दिल्ली द्वारा वैज्ञानिक सी (जैव सांख्यिकी/सांख्यिकी) (गैर चिकित्सा) के प्रतिष्ठित पद के लिए किया गया है. नेहा मिश्रा (एमएससी बायोस्टैटिस्टिक्स 2009-11) जिन्होंने प्रोफेसर शीला मिश्रा की देखरेख में हाल ही में अपनी पीएचडी थीसिस जमा की है और मोना पाठक (एमएससी बायोस्टैटिस्टिक्स 2010-12) ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की है.
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow university ) की इन पूर्व छात्राओं ने प्रतिष्ठित पद पर चयन के लिए अभिभावकों सहित शिक्षकों के प्रति आभार जताया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन (Dean Student Welfare Prof. Poonam Tandon) ने दोनों छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने तथा अन्य छात्र छात्राओ के लिए रोल मॉडल बनने के लिए प्रोत्साहित किया.
पुनर्वास विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा का चयन : भारतीय सांख्यिकी सेवा की परीक्षा (Indian Statistical Service Examination) के घोषित परिणाम में डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr. Shakuntala Mishra Rehabilitation University) की पूर्व छात्रा अवंतिका निषाद (Avantika Nishad) को सफलता मिली है. अवंतिका निषाद को वर्ष 2020 के दीक्षांत समारोह में एमएससी अप्लाइड सांख्यिकी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए कुलपति स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. इस सफलता के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्णपाल सिंह (Vice Chancellor Professor Rana Krishnapal Singh) एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह (Registrar Rohit Singh) और संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सीके दीक्षित (Dean of the Faculty Professor CK Dixit) तथा गणित एवं सांख्यिकी विभाग की समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार मिश्र (Coordinator of Statistics Department Dr. Praveen Kumar Mishra) ने अवंतिका निषाद को बधाई दी है.