लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा इलाके के प्रभात पुरम में हड़कंप मच गया, जब लोगों को मोहल्ले के ही एक परिवार के सदस्यों को कोरोना के लक्षण होने की जानकारी मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी सूचित किया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संदिग्धों को परीक्षण के लिए ले गई.
प्रभात पुरम में एक परिवार के दो सदस्यों में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, जैसे ही ये जानकारी पड़ोसियों को लगी तो लोगों ने बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया. देर रात इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई. इसके बाद सुबह ही स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभात पुरम पहुंची. तालकटोरा पुलिस का कहना है एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम परिवार के दोनों सदस्यों को ले गई है.